इंदौरमध्य प्रदेश

इन्वेस्टर्स समिट में एमपी को सौगात… अडानी ग्रुप करेगा 60 हजार करोड़ इन्वेस्ट, प्रदेशभर में 5G सर्विस शुरू करेगा रिलायंस

इंदौर। मध्य प्रदेश में बुधवार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली समिट का शुभारंभ किया। बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न निवेशकों से अलग-अलग चर्चा की। इस दौरान मध्य प्रदेश में निवेश के संबंध में सुझावों और प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सीएम से आज भेंट करने वाले निवेशकों और प्रमुख उद्योगपतियों में अडानी एग्रो ऑयल एवं गैस के चेयरमैन प्रणव अडानी, डालमिया भारत समूह के प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया, गोदरेज इण्डस्ट्री के नादिर गोदरेज, एमडी टाटा इंटरनेशनल नोएल टाटा, संजीव पुरी सीएमडी आईटीसी, एक्सेंचर की रेखा मैनन, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन निखिल आर. मेसवानी शामिल हैं।

प्रदेशभर में 5G सर्विस शुरू करेगा रिलायंस ग्रुप

सीएम शिवराज से चर्चा में रिलायंस न्यू एनर्जी के डायरेक्टर निखिल आर. मेसवानी ने कहा कि सेवा क्षेत्र में निवेश से आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। मेसवानी ने कहा रिलायंस ग्रुप संपूर्ण मध्य प्रदेश में तहसील स्तर तक इस वर्ष के अंत तक 5 जी सुविधा उपलब्ध करवाएगा। रिलायंस ग्रुप द्वारा प्रदेश में 175 पेट्रोल पम्प संचालित किए जा रहे हैं, इस संख्या को भी दोगुना किया जाएगा।

रिलायंस ग्रुप सौर ऊर्जा क्षेत्र में बड़े निवेश का इच्छुक है। इसके लिए चंबल क्षेत्र में आवश्यक सर्वे व अध्ययन जारी है। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है और उद्योगपतियों तथा निवेशकों को हरसंभव सहयोग उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है।

प्रदेश में जल्द लगाएंगे सीमेंट प्लांट : पुनीत डालमिया

सीएम शिवराज से चर्चा में डालमिया भारत समूह के प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया ने प्रदेश में सीमेंट प्लांट लगाने व स्वस्थ कार्बन साइकिल विकसित करने के लिए प्रदेश के वेस्ट लैंड पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने संबंधी प्रस्ताव रखा। सीएम ने पुनीत डालमिया से कहा कि निवेश में इस प्रकार के नवाचारों का प्रदेश में स्वागत है।

रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश की इच्छा : नादिर गोदरेज

सीएम शिवराज से चर्चा में गोदरेज इण्डस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर नादिर गोदरेज ने प्रदेश में बढ़ रहे शहरीकरण को देखते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश की इच्छा व्यक्त की। इसके साथ ही एग्रो केमिकल उद्योग लगाने के संबंध में जानकारी दी। नादिर गोदरेज ने कहा कि उनका समूह मालनपुर स्थित इकाई का विस्तार कर रहा है। समूह सीएसआर के अंतर्गत स्वास्थ्य क्षेत्र में गतिविधियों को बढ़ाएगा।

प्रदेश में रिटेल आउटलेट की संख्या बढ़ाएगा टाटा ग्रुप

सीएम शिवराज से चर्चा में टाटा इंटरनेशनल के चेयरमैन नोएल टाटा ने कहा कि उनका समूह प्रदेश में गतिविधियों का विस्तार करेगा। प्रदेश में समूह अपने रिटेल आउटलेट जूडियो की संख्या भी बढ़ाएगा।

60 हजार करोड़ इन्वेस्ट करेगा अडानी ग्रुप

सीएम शिवराज से चर्चा में अडानी एग्रो ऑयल एवं गैस डिविजन के प्रबंध निदेशक प्रणव अडानी ने कहा कि उनके समूह की प्रदेश में खनिज, ऊर्जा, कृषि, नवकरणीय ऊर्जा और कोयले के क्षेत्र में 60 हजार करोड़ के निवेश की योजना है। प्रणव अडानी ने कहा कि समूह अपनी आवश्यकताओं के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए राज्य में कौशल उन्नयन की गतिविधियां संचालित करेगा। समूह का राज्य में अस्पताल स्थापित करने का भी विचार है।

आईटीसी ग्रुप करेगा डेढ़ हजार करोड़ इन्वेस्ट

सीएम शिवराज से चर्चा में आईटीसी ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि निवेश आमंत्रित करने के क्षेत्र में मध्य प्रदेश अन्य राज्य की तुलना में अधिक सक्रिय है। इंदौर में विकास का उदाहरण प्रस्तुत किया है। संजीव पुरी ने कहा कि प्रदेश में आईटीसी द्वारा 300 एफपीओ संचालित किए जा रहे हैं। इनका विस्तार कर 1000 एफपीओ स्थापित करने का लक्ष्य है, इसमें 1500 करोड़ का निवेश होगा। समूह प्रदेश में पैकेजिंग और खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने जा रहा है। आईटीसी ग्रुप सुगंधित पौधों की खेती को प्रोत्साहित कर रहा है। इसके प्रसंस्करण पर आधारित इकाई भी प्रदेश में स्थापित की जाएगी। किसानों को फसल लेने, बिक्री आदि के संबंध में मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए आईटीसी मार्ट का भी विस्तार किया जा रहा है।

इंदौर में काम करने का उपयुक्त वातावरण : रेखा मेनन

सीएम शिवराज से चर्चा में एक्सेंचर ग्रुप की चेयरमैन रेखा मेनन ने मध्य प्रदेश की आई.टी. नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति आई.टी. इंडस्ट्री के लिए बहुत उपयोगी और मित्रवत है। रेखा मेनन ने कहा कि इंदौर में काम करने का उपयुक्त वातावरण है। अत: इंदौर निरंतर आईटी प्रोफेशनल्स का केंद्र बनता जा रहा है। बता दें कि एक्सेंचर ने इंदौर में 6 महीने पहले ही कार्य शुरू किया है, जहां 1400 लोग कार्य कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Global Investors Summit 2023 : एमपी को मिला नया स्लोगन, PM मोदी बोले- MP अजब, गजब और सजग भी

संबंधित खबरें...

Back to top button