इंदौरमध्य प्रदेश

Global Investors Summit 2023 : एमपी को मिला नया स्लोगन, PM मोदी बोले- MP अजब, गजब और सजग भी

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दो दिवसीय (11-12 जनवरी 2023) ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है। ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली समिट का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को एक नया स्लोगन दिया है- MP अजब है, गजब है और सजग भी…। उन्होंने कहा- विकसित भारत के निर्माण में मप्र की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। मध्य प्रदेश आस्था, आध्यात्म से लेकर पर्यटन, स्किल और एजुकेशन में अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है। अडानी ग्रुप ने मध्य प्रदेश में निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।

PM मोदी का संबोधन

  • पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में यह समिट ऐसे समय में हो रही है, जब भारत की आजादी का अमृतकाल शुरू हो चुका है। हम सभी मिलकर विकसित भारत के निर्माण के लिए जुटे हुए हैं।
  • जब हम विकसित भारत की बात करते हैं, तो ये सिर्फ हमारी इंस्पिरेशन नहीं, ​बल्कि हर भारतीय का संकल्प है।
  • मुझे खुशी है कि हम भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनिया की हर संस्था, हर एक्सपर्ट इसको लेकर आश्वस्त दिख रहा है। भारत एक दशक नहीं, सेंचुरी है।
  • भारत विश्व का सशक्त लोकतंत्र ही नहीं युवाओं का देश और राजनीतिक स्थिरता से सशक्त राष्ट्र है। भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प, निवेश के लिए बेहतरीन अधोसंरचना एवं वातावरण है।

  • एक स्थिर सरकार, एक निर्णायक सरकार, सही नीयत से चलने वाली सरकार, विकास को अभूतपूर्व गति देकर दिखाती है। देश के लिए हर जरूरी फैसले तेजी से लिए जाते हैं।
  • बैंकिंग सेक्टर में री-कैपिटलाइजेशन, जीएसटी के रूप में वन नेशन वन टैग, कॉर्पोरेट टैक्स को ग्लोबली कॉम्पिटिटिव बनाना, अनेक सेक्टर्स में रिफॉमर्स के माध्यम से हमने इन्वेस्टमेंट के रास्ते से कई रोड़े हटाए हैं।

  • अपनी रक्षा, खदान और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्र को भी प्राइवेट सेक्टर के लिए खोल दिया है। हमने लेबर लॉ में भी सुधार करते हुए विकास की गति को तेज किया है। हमने अधोसंरचना में निर्माण में नए प्रतिमान स्थापित किए हैं।
  • हाल ही में हमने नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है, जिससे मध्यप्रदेश भी जुड़ चुका है। अभी तक लगभग 50 हजार स्वीकृतियां दी जा चुकी हैं।
  • भारत का आधुनिक होता इन्फ्रास्ट्रक्चर, मल्टीमॉडल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी इन्वेस्टमेंट की संभावनाओं को जन्म दे रहा है।
  • आज इन सभी प्रयासों से मे​क इन इंडिया को नई ताकत मिल रही है। मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में भारत तेजी से विकास कर रहा है। Production Linked Incentive Scheme के तहत ढाई लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के इन्सेंटिव की घोषणा की चुकी है।

  • मध्य प्रदेश में भी इस ​स्कीम की वजह से सैकड़ों करोड़ का निवेश आया है। एमपी को बड़ा फार्मा हब, टेक्सटाइल हब बनाने में इस योजना का महत्व है। मेरा एमपी आ रहे इन्वेस्टर्स से आग्रह है कि पीएलआई स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
  • अत्याधुनिक तकनीक, टेलीकॉम और आईटी जैसे सेक्टर में भारत शीर्षस्थ देशों में शामिल है। भारत के गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंच रहे हैं। 5G सुविधा से उद्योगों से लेकर आम नागरिक तक लाभान्वित हो रहे हैं।

मध्य प्रदेश में निवेश की बेहतर संभावना : चंद्रशेखर

टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखर ने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश की बेहतर संभावना है। हमने 2010 में इंदौर में टीसीएस का एसईजेड शुरू किया था। टाटा इंटनेशनल काफी पहले से देवास में है।

आदित्य बिड़ला ग्रुप की 7 यूनिट मध्य प्रदेश में हैं

आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि मध्यप्रदेश को उसकी लोकेशन का भी फायदा मिलता है। इस प्रदेश से कई राज्य जुड़े हैं। दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर का बड़ा हिस्सा इस प्रदेश से गुजर रहा है। हमारे ग्रुप का इस प्रदेश से नाता है। आदित्य बिड़ला ग्रुप की 7 यूनिट मध्य प्रदेश में हैं।

मध्य प्रदेश को मॉडल प्रदेश कहा जाना चाहिए : अभय फिरोदिया

फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय फिरोदिया ने कहा कि मेरे उद्योग का मध्य प्रदेश से 35 साल से संबंध है। पहले 15 साल परेशानी भरे थे। न सड़क थी न बिजली ठीक से आती थी, लेकिन 20 सालों में काफी बदलाव हुआ है। यहां का समाज सबको महत्व देता है, जाति का भेदभाव नहीं है। इंदौर को मैंने टूटा फूटा, गंदा भी देखा है, लेकिन यहां की जनता की जनभागीदारी अच्छी है। इस कारण इंदौर आज सफाई में नंबर वन है। मध्य प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से सुधरा है। फिरोदिया ने कहा कि मध्यप्रदेश को मॉडल प्रदेश कहा जाना चाहिए।

जर्मनी के इन्वेस्टर्स 80 करोड़ से निवेश करेंगे

सीएम शिवराज का संबोधन

  • सीएम शिवराज ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से आप सभी का स्वागत करता हूं। आपके स्वागत में मध्यप्रदेश ने पलक पांवड़े बिछाए हैं, मांडणे, रांगोलियां बनी हुई हैं।
  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परसों भी इसी मंच पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पधारे थे। आज भी उन्होंने GIS का वर्चुअल शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक अतुल्य भारत का निर्माण हो रहा है। एक वैभवशाली, गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। आत्मनिर्भर भारत के लिए मुझे बनाना है आत्मनिर्भर एमपी। इसका रोडमैप तैयार है।
  • एक जमाना था जब मध्यप्रदेश बीमारू राज्य हुआ करता था। आज प्रदेश की ग्रोथ रेट 19.76% है, जो देश में सबसे ज्यादा है। हम तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। देश की जीएसडीपी में हमारा योगदान पहले 3.6% हुआ करता था, आज बढ़कर 4.6% हो गया है।
  • भारत में अभी गुड गवर्नेंस की रैंकिंग हुई और ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में मध्यप्रदेश नंबर एक पर है। टीम एमपी और मैं स्वयं भी आपके साथ खड़ा हूं। मेरे निवेशक मित्रों, आपको हरसंभव योगदान प्राप्त होगा।
  • हमारे पास उद्योगों के लिए जमीन की पर्याप्त उपलब्धता है। 2 लाख हेक्टेयर का लैंड बैंक हमारे पास है। निवेशक मैप पर उंगली रखकर बता दें कि हमें यहाँ जमीन चाहिए, हम 24 घंटे में उपलब्ध करवा देंगे।

  • इस साल हमारा निर्यात 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ है। रीवा का सोलर प्लांट दिल्ली मेट्रो को बिजली देता है।
  • हमारे यहां कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग हो रही है, आप बताइये कि आपको क्या चाहिए ? रेट पहले से तय हो जाएगा और हमारे किसान उगाकर आपको दे देंगे। उद्योगपति, किसान और सरकार मिलकर काम करेंगे।
  • एक जमाना था मध्यप्रदेश में बिजली आती-जाती थी लेकिन अब 24×7 बिजली हमारे पास है। मध्यप्रदेश में 26 हजार 800 मेगावाट की स्थापित क्षमता है। मध्यप्रदेश की बिजली से दिल्ली की मेट्रो चल रही है।
  • अकेले पीथमपुर ऑटो क्लस्टर में 25 हजार लोग कार्यरत हैं। ऑटो मोबाइल सेक्टर के लिए जो आवश्यक इन्फ्रा चाहिए, वह सबकुछ हमारे यहां उपलब्ध है।
  • हमारी पूरी ब्यूरोक्रेसी आपको सपोर्ट करती है। मंत्री खुद आपको सहयोग करेंगे। मैं मध्यप्रदेश का केवल सीएम नहीं बल्कि सीईओ भी हूं।
  • टेक्सटाइल और गारमेंट्स में मेरी रुचि ही इसलिए ज्यादा है, क्योंकि ये सेक्टर रोजगार अधिक देते हैं। मध्यप्रदेश में बहन और बेटियां बड़ी संख्या में कार्यरत हैं। तीन-तीन शिफ्टों में यहां काम हो रहे हैं।
  • मध्यप्रदेश में स्वच्छता, हरियाली, सुरक्षा, शांति और ईज़ ऑफ लीविंग है। आईटी सेक्टर को फलने-फूलने के लिए इससे ज्यादा और क्या चाहिए। आईटी की अगली डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश ही है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीरो कॉर्बन का जो संकल्प लिया है, उसको पूरा करने में भी मध्यप्रदेश कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
मॉरिशस की हार्मश कैपिटल कंपनी के सीईओ मनीष कुशमघे 20 करोड़ से इन्वेस्ट कर सकते हैं।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का संबोधन

  • उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, मुझे इनॉगरेशन सेशन में भाग लेकर बेहद खुशी हो रही है। मध्य प्रदेश इकोनॉमिक टाइगर की तरह आगे बढ़ रहा है। यह इकलौता डायमंड प्रोड्यूसिंग स्टेट है। मध्य प्रदेश भी हमारा एक हीरा है।
  • मुझे पूरा भरोसा है कि मध्य प्रदेश नए-नए अवसरों को उद्योग जगत को आमंत्रण करेगा। पिछले साल मध्य प्रदेश में जीडीपी 20% से बढ़ा। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस असाधारण है।
  • मध्यप्रदेश फ्यूचर रेडी है। 20% से अधिक रिन्यूएबल एनर्जी बना रहा है। ग्रीन हाइड्रोजन मिशन लॉन्च किया है।
  • मध्यप्रदेश में भी कई सेक्टर में निवेश आने की संभावना है। खासकर ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में।

उद्योग मंत्री ने किया निवेशकों का स्वागत

ग्लोबल इंवेस्टर समिट में शामिल होने के लिए मंच पर आए उद्योगपतियों का उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने स्वागत किया। समिट में नादिर गोदरेज, प्रणव अडानी, अभय फिरोदिया, संजय किर्लोस्कर, संजीव बजाज, नोएल टाटा मंच पर पहुंच चुके हैं। समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद वर्चुअली जुड़े।

दीप प्रज्जवलन कर समिट का उद्घाटन

सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दीप प्रज्ज्वलन कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया।

सीएम ने निवेशकों से की चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के शुरू होने से पहले विभिन्न निवेशकों से अलग-अलग चर्चा की। इस दौरान मध्य प्रदेश में निवेश के संबंध में सुझावों और प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

सीएम से आज भेंट करने वाले निवेशकों और प्रमुख उद्योगपतियों में अडानी एग्रो ऑयल एवं गैस के चेयरमैन प्रणव अडानी, एमडी टाटा इंटरनेशनल नोएल टाटा, संजीव पुरी सीएमडी आईटीसी, रेखा मैनन एसएनचर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन निखिल आर. मेसवानी शामिल हैं।

पहले दिन के सत्र में ये विषय होंगे

पहले दिन दोपहर 2 बजे से 5 समानांतर सत्र होंगे। यह सत्र एग्रीकल्चर, फूड एण्ड डेयरी प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल और हेल्थ केयर, नेचुरल गैस एण्ड पेट्रो केमिकल्स सेक्टर में अवसर, रिन्यूवल एनर्जी विषय पर होंगे। दोपहर 3 बजे से टेक्सटाइल और गारमेंट विषय पर विशेष सत्र भी आयोजित होगा। समिट के पहले दिन ही शाम 4 से 5:30 बजे तक आई.टी., पर्यटन, लॉजिस्टिक एण्ड वेयर-हाउसिंग, अर्बन एरिया में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट विषय पर सत्र होंगे। विशेष सत्र ऑटो मोबाइल एण्ड ऑटो कम्पोनेंट विषय पर होगा। यह सत्र शाम 4:30 से 6 बजे के बीच होगा।

दूसरे दिन के सत्र में ये विषय होंगे

समिट के दूसरे दिन निवेश के विभिन्न विषय पर सत्र होंगे। सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच मध्य प्रदेश से निर्यात की संभावनाएं, सामाजिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिये वित्तीय सहायता, एक्सेस मध्यप्रदेश कम्प्लीट बिजनेस सॉल्यूशन और इंडिया तथा इजराइल, यूएसए और यूएई (12 यू 2) समूह साझा निवेश पर चर्चा होगी। दोपहर 12:15 बजे से अगले समानांतर सत्र होंगे। जिनमें प्रमुख रूप से भारत की पांच ट्रिलियन की इकॉनामी में मध्य प्रदेश का योगदान, एयरो स्पेस और डिफेंस, भारत में मैन्युफैक्चरिंग को गति देने में मध्यप्रदेश का योगदान और शिक्षा और कौशल विकास पर निवेशकों के बीच चर्चा होगी। दूसरे दिन दोपहर 2:00 से 3:00 बजे के बीच विशेष सत्र में मध्यप्रदेश में स्टार्ट-अप के लिए अनुकूल वातावरण पर चर्चा होगी। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का समापन सत्र दूसरे दिन 12 जनवरी को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 3 बजे से होगा।

यह भी पढ़ें : Indore : समापन समारोह में भावुक हुए CM शिवराज, बोले- जब विदाई होती, तब मन में तकलीफ होती है; हाथ जोड़कर माफी मांगी

संबंधित खबरें...

Back to top button