
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए नगर निगम द्वारा सौंदर्यीकरण का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसमें विशेषकर एयरपोर्ट से लेकर बोट क्लब तक शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। पूरे शहर की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग की जा रही है।
एयरपोर्ट से लेकर बोट क्लब तक होगा सौंदर्यीकरण
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण रोजाना एयरपोर्ट से बोट क्लब तक मुख्य मार्गों, मुख्य स्थलों सहित अन्य स्थानों पर किए जा रहे सौंदर्यीकरण, वॉल पेंटिंग, लैंड स्केपिंग, मरम्मत एवं संधारण, रंग रोगन आदि कार्यों का अवलोकन कर रहे हैं। इसके साथ ही जीआईएस के दृष्टिगत शहर के सभी चौराहों, पार्कों, मार्गों, फुटपाथों, सेंट्रल वर्ज, साईड वर्ज, रोटरी आदि का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
20 फरवरी तक पूरा करने का टारगेट
यह समिट 24 और 25 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, 15 हजार से ज्यादा निवेशक और कई दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद तैयारियों का जायजा लिया और इस आयोजन को प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया। इस कार्य को 20 फरवरी तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है।
22 से ज्यादा सड़कों की होगी मरम्मत
नगर निगम ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के मद्देनजर 22 से अधिक प्रमुख सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का जिम्मा उठाया है। लिंक रोड, स्मार्ट रोड, स्टेट हैंगर रोड, पॉलिटेक्निक से भारत माता चौराहा तक नए पौधे लगाए जाएंगे। जिस पर करीब 90 लाख रुपए खर्च होंगे। वहीं, मिंटो हॉल से मालवीय नगर, रोशनपुरा से पीएचक्यू, एयरपोर्ट एप्रोच रोड और कंट्रोल रूम से मालवीय नगर तक की सड़कों की मरम्मत और रंगाई-पुताई का कार्य किया जाएगा।
One Comment