ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में युवक ने उतारी युवती की टी-शर्ट, नाली बनाने को लेकर हुआ था विवाद, मारपीट-छेड़छाड़ का आरोप

भोपाल के बागमुगालिया से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां युवती के साथ विवाद के दौरान छेड़छाड़ हुई। जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर मारपीट और अश्लील हरकत करने की एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट का केस दर्ज कराया गया है। दोनों पक्षों के आरोपियों को नोटिस देकर जमानत पर छोड़ दिया है।

ये है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक बाग मुगालिया में 24 वर्षीय युवती परिवार के साथ रहती है। वो घरेलू सहायक के रूप में काम करती है। वहीं घर के पड़ोस में कान्हा संकट नाम का युवक रहता है। युवती के परिवार का कान्हा के परिवार के साथ सड़क पर पानी बहाने को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। इसी बात पर रविवार को दोनों के परिवारों में बहस हो गई। तब कान्हा के परिजनों ने नाली बनाने की बात कही। इस पर भी युवती के परिजनों ने आपत्ति जताई और दोनों परिवारों की महिलाओं में बहस होने लगी। इसके बाद धीरे-धीरे ये बहस विवाद में बदल गई।

पीड़िता की टी-शर्ट खींचकर उतारी

दोनों परिवारों की महिलाओं को बहस करता देख पुरुष भी इस बहस में शामिल हो गए, तो बात झूमाझटकी तक पहुंच गई। मामले में पीड़िता का आरोप है कि कान्हा ने इसी झूमाझटकी का फायदा उठाते हुए उसके साथ अश्लील हरकत की। यहां तक की झूमाझटकी के दौरान आरोपी ने पीड़िता की टी शर्ट खींचकर उतार दी।

शिकायत पर एफआईआर दर्ज

इस विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने गए और दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। फिल्हाल दोनों पक्षों के आरोपियों को नोटिस देकर थाने से जमानत पर छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें- http://People’s Update LIVE : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में विवाह समारोह में जा रही बस पलटी, 10 लोग घायल 

संबंधित खबरें...

Back to top button