
पन्ना। गुरु-शिष्य का रिश्ता भारतीय संस्कृति में अत्यंत महत्वपूर्ण और पवित्र माना जाता है। लेकिन, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा इस रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर उन्हें अश्लील मैसेज और वीडियो भेजते हैं। मैसेज वे उन्हें ‘स्वीट हार्ट’ और ‘बेबी’ जैसे अपमानजनक नामों से बुलाते हैं। अश्लील चैटिंग भी करते हैं। कई बार उन्हें बेवजह परेशान भी किया है।
पीएम श्री कॉलेज छत्रसाल की छात्राओं ने लगाए आरोप
दरअसल, पीएम श्री कॉलेज छत्रसाल की छात्राओं ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, कलेक्ट्रेट और स्थानीय विधायक के पास आवेदन देकर प्रोफेसर को हटाने की मांग की है। छात्राओं का कहना है कि विनय श्रीवास्तव उन्हें नियमित रूप से गंदे मैसेज भेजते हैं और अश्लील वीडियो भेजते हैं।
https://x.com/psamachar1/status/1838504631871189072
शिकायत पत्रों को फाड़ने का वीडियो किया वायरल
इस मामले की एक और चौंकाने वाली बात यह है कि कॉलेज की छात्राओं ने प्रोफेसर के खिलाफ की गई शिकायत पत्रों को फाड़ने का वीडियो भी वायरल किया है, जो उनके विरोध को स्पष्ट करता है। छात्राओं का कहना है कि वे लगातार प्राचार्य को सूचित कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे प्रोफेसर का हौसला और बढ़ गया है।
छात्राओं को स्वीटहार्ट और बेबी बोलते
कॉलेज की छात्राओं ने यह भी बताया कि प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव उन्हें अपने यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए मजबूर करते हैं। इसके अलावा अन्य टाइम टेबल एवं किताबों को लेकर लगातार परेशान कर रहे हैं। छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर जब भी उनसे बात करते हैं, तो वे स्वीटहार्ट, बेबी जैसे शब्दों से बुलाते हैं। कई सालों से चल रही इस समस्या के कारण छात्राएं अब असुरक्षित महसूस कर रही हैं और अपनी सुरक्षा की मांग कर रही हैं।
एसपी ऑफिस में की शिकायत
इस मामले में पन्ना एसपी साईं कृष्णा थोटा का कहना है कि कॉलेज की कुछ छात्राएं एसपी ऑफिस शिकायत लेकर आई थीं। उन्होंने कॉलेज के प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर आरोपों की पुष्टि होती है, तो संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। बाकी का मामला कॉलेज प्रबंधन का है। वह अपने हिसाब से कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें- MP में आसमान से बरसी मौत! आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 5 घायल; आष्टा के कोठरी गांव में सोयाबीन काट रहे थे मजदूर
2 Comments