ताजा खबरराष्ट्रीय

जयपुर में कार से स्टंटबाजी करते समय चार युवकों को मारी टक्कर, घटना का VIDEO आया सामने, आरोपी मौके से फरार

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के जगतपुर इलाके से दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार कार से स्टंटबाजी कर रहै युवकों ने राह चलते चार युवकों को टक्कर मार दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो कार के अंदर से ही किसी एक युवक ने बनाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चार लोगों को मारी टक्कर

हैरानी की बात यह है कि स्टंटबाजी करते समय के वीडियो में देखा जा सकता है, जिसमें कार सवार तेज रफ्तार में स्टंटबाजी कर रहे थे। तभी कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे पैदल चल रहे चार युवकों को टक्कर मार दिया। इन चार के अलावा सड़क पर और भी लोग मौजूद थे। अन्य लोग कार को अपनी और आते देख घबरा गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार रात जगतपुर इलाके की बताई गई है।

स्थानीय लोगों में गुस्सा

बताया जा रहा है कि कार सवार युवक अक्सर तेज रफ्तार में स्टंट करते हैं और उसके वीडियो भी रिकॉर्ड करके खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं। हालांकि जिन चार लोगों टक्कर मारी गई, उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और उन्होंने इन मनचलों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- भारत ने अफगानी ट्रकों को दी एंट्री, अटारी-वाघा बॉर्डर से हुई प्रवेश की विशेष अनुमति, पहलगाम हमले के बाद से बंद है ये रास्ता

संबंधित खबरें...

Back to top button