
बालाघाट जिले के बैहर अनुविभाग मुख्यालय में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने वन विभाग के श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के मुक्की गेट के पास समनापुर मार्ग की ये घटना बताई जा रही है। बता दें कि मृतक के शव के पास नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें – मप्र राज्य सामान्य वर्ग कल्याण आयोग की कार्यशाला का शुभारंभ, CM बोले- हमारा लक्ष्य है सामाजिक न्याय लेकिन…
मालखेड़ी निवासी है श्रमिक
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग का श्रमिक सुखदेव पिता रामसिंह परते मालखेड़ी निवासी है। जो कि वन विभाग के बैरियर में तैनात था। जिसकी हथियारबंद नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी है।
शव के पास नक्सलियों ने फेंके पर्चे
वन सुरक्षा श्रमिक के शव के पास नक्सलियों ने पर्चे फेंके। घटनास्थल पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी कान्हा भौरमदेव डिवीजन कमेटी के पर्चे भी मिले हैं। पर्चों में कान्हा के 6 रेंजों के रेंजरों को धमकी दी गई है, जिसमें कान्हा की मुक्की रेंज, भैसानघाट रेंज, कान्हा रेंज, किसली रेंज, सरी रेंज और मोतीनाला रेंज के रेंजर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – 12-14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, CM शिवराज ने की ये अपील
रेंजरों को दी धमकी
पर्चों में लिखा है कि रेंजर अपने-अपने रेंज के वनरक्षक और श्रमिकों से मोबाइल के जीपीएस सिस्टम से गश्ती का काम बंद करवा दें और माओवादियों की मदद करने के नाम पर उन्हें डराना धमकाना और वेतन काटना बंद कर दें। पर्चे में ये भी लिखा है कि कान्हा की जिस रेंज में भी पुलिस की अधिक सर्चिंग होगी उस रेंज का जिम्मेदार रेंजर होगा और इसका खामियाजा भी रेंजर को ही भुगतना पड़ेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और गलत काम की सजा मिलेगी।
ये भी पढ़ें – IAS नियाज खान को नोटिस भेजेगी सरकार, लांघ रहे हैं अपनी मर्यादा : नरोत्तम मिश्रा