मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को सुबह-सुबह दो जगह आग लगने की घटना सामने आई है। पहला मामला होटल इम्पीरियल सैबरे खानू गांव के पास का है, जहां अलसुबह आग लग गई थी। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
[caption id="attachment_27120" align="aligncenter" width="600"]

खानू गांव के पास लगी आग[/caption]
https://twitter.com/psamachar1/status/1517006061609549824?s=20&t=-Jett7C5yD6-eMIV96iFtg
दूसरी घटना कोलार की है
भोपाल के कोलार क्षेत्र से दूसरा मामला सामने आया है। यहां नमकीन के गोदाम में आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
[caption id="attachment_27122" align="aligncenter" width="600"]

कोलार में नमकीन के गोदाम में आग लग गई[/caption]
https://twitter.com/psamachar1/status/1517006531845554182?s=20&t=NMeQixI6pROCofXLMktfHg
आग लगने का कारण ?
दोनों घटनाओं में आग कैसे लगी, इसके कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Indore : डंपर की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा