ताजा खबरराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल : कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में शुक्रवार को भीषण आग लगी गई। मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ फायर ब्रिगेड कि 10 से 16 गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। शॉपिंग मॉल की तीसरी मंजिल पर आग लगी, जिसके बाद अधिकारियों को पूरी इमारत खाली करानी पड़ी।

ढाई घंटे में पाया आग पर काबू

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कस्बा इलाके में स्थित मॉल की तीसरी मंजिल पर लगी आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि 16 दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने में करीब ढाई घंटे का समय लगा। अधिकारी ने बताया, ‘‘आग पर काबू पा लिया गया है और शीतलन प्रक्रिया चल रही है।

https://x.com/psamachar1/status/1801587570033205405

मॉल परिसर में फैला धुआं

आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। यह एसी (एयर कंडीशनिंग सिस्टम) से लगी होगी। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच करेगी और सटीक कारण का पता लगाएगी। शॉपिंग मॉल की तीसरी मंजिल पर एक बुक स्टोर में दोपहर 12 बज कर करीब 15 मिनट पर आग लगी और देखते देखते अन्य जगहों पर फैल गई। आग की वजह से मॉल के शीशे टूट गए और पूरे परिसर में धुआं फैल गया। अधिकारी ने कहा कि कुछ अग्निशमन कर्मियों को इमारत में प्रवेश करने के लिए ऑक्सीजन मास्क पहनना पड़ा। आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक सीढ़ियों का भी इस्तेमाल किया गया।

मॉल के सामने कुछ देर के लिए रोका यातायात

कोलकाता यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरा इलाका धुएं से भर गया है और मॉल के सामने यातायात रोक दिया गया। राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि मामले की जांच की जाएगी। बोस ने कहा, ‘‘घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। अग्निशमन कर्मियों ने बेहतरीन काम किया है। हम मॉल के अधिकारियों को नोटिस भेजेंगे और अगर उनकी ओर से कोई गलती पाई जाती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में शॉपिंग मॉल के सामने राजडांगा मेन रोड पर सामान्य वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई।

ये भी पढ़ें- सिक्किम में भारी बारिश और भूस्खलन से 6 की मौत, 1500 टूरिस्ट फंसे, सैकड़ों घर और कई सड़कें बहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button