Naresh Bhagoria
6 Nov 2025
मनोज चौरसिया
भोपाल। भोपाल रेल मंडल के नवनियुक्त डीआरएम पंकज त्यागी की अधिकांश पढ़ाई दिल्ली कॉलेज में हुई । मेरठ में जन्म हुआ है। पिताजी टीचर थे, इसलिए घर में भी अनुशासन का माहौल था। उनसे ही काम के प्रति लगन और निष्ठा की सीख मिली। कई जगह पोस्टिंग रही है, इसलिए हर जगह का अनुभव है। इनकी पहचान खुशमिजाज अफसर के रूप में होती है। पीपुल्स समाचार ने उनसे प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों पर चर्चा की।
माता-पिता और सफलता... इस पर क्या कहेंगे?
-पिताजी टीचर थे, उनसे अनुशासन के साथ कार्य के प्रति निष्ठा की सीख मिली और यही सीख मेरे प्रोफेशनल लाइफ में काम आई।
फेवरेट एक्टर, एक्टर्स कौन हैंं?
-मेरी फेवरेट अभिनेत्री हेमा मालिनी और अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं। नए एक्टर्स में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग अच्छी है।
-आपकी फेवरेट मूवी कौन-सी है?
-वैसे मेरी फेवरेट मूवी आनंद है। कॉमेडी मूवी भी मुझे बहुत पसंद हैं।
व्यस्तता के बीच परिवार के लिए समय कैसे निकालते हैं?
-अभी बच्चे बड़े हो चुके हैं, लेकिन इससे पहले जब भी छुट्टी होती थी, परिवार के साथ कहीं न कहीं घूमने निकल जाता था। अभी भी थोड़ा बहुत समय निकाल ही लेते हैं।
किस खेल में रुचि है ?
-स्कूल और कॉलेज में फुटबॉल और क्रिकेट अधिक खेलता था। अभी भी इन गेम्स में इंटरेस्ट है।
क्रिकेट में फेवरेट प्लेयर कौन है?
-सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली पसंद रहे हैं।
घूमने के लिए मनपसंद जगह कौन-सी है?
-नैनीताल जैसे पहाड़ी क्षेत्र मेरी पसंदीदा जगह हैं।
सर्विस में कभी कठिनाई का सामना करना पड़ा?
-सर्विस के दौरान कभी परेशानी नहीं आई, हमेशा सीनियरों का सहयोग मिला।
खाने में क्या पसंद करते हैं?
-मुझे सादा खाना ही पसंद है। जैसे दाल फ्राई और पनीर की सब्जी।
कॉॅलेज या पढ़ाई के दौरान कभी कोई क्रश रहा?
-हंसते हुए...पढ़ाई पर ही पूरा फोकस रहा।
भोपाल में आकर कैसा लगा?
-भोपाल बहुत अच्छा शहर है, वैसे अभी आया हूं तो ज्यादा घूमा नहीं हूं।
कुछ ऐसा जो सोचा हो और न मिल पाया हो?
-जीवन में मैंने जो सोचा था, मुझे वो सब कुछ हासिल हुआ है।