vikrant gupta
8 Oct 2025
उज्जैन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 अगस्त को कर्नाटक की वोटर लिस्ट दिखाते हुए वोट चोरी और फर्जी वोटिंग का चुनाव अयोग पर आरोप लगया था। जिसके बाद अब मध्य प्रदेश के नागदा खाचरोद के पूर्व कांग्रेस विधायक दिलीप गुर्जर ने 2013 में हुए चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया है और कहा बीजेपी को पहले ही पता रहता है कि कौन कितने वोटों से जीत रहा है।
नागदा-खाचरोद से कांग्रेस के तीन बार विधायक रहे दिलीप गुर्जर ने बताया कि 2013 में नरेंद्र मोदी को पांच राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस साल नागदा में अचानक 36 हजार वोटर बढ़ गए थे और 10 हजार लोगों के नाम काटे गए थे, जिसके बाद उन्हें 16 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद जब उन्होंने निजी एनजीओ से सर्वे करवाया, जिसमें हजारों फर्जी मतदाता मिले। इन सभी के नाम कटवाए तो तब जाकर उन्हें 5 हजार वोट से जीता।
दिलीप गुर्जर ने कहा कि 2023 के चुनाव परिणाम में बीजेपी ने परिणाम आने से पहले ही, 30 नवंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बता दिया था कि कौन कितने वोट से जीत रहा है। जिसके बाद जब परिणाम सामने आए तो पता चला कि बीजेपी के तेजबहादुर सिंह को 93,552 और कांग्रेस के दिलीप गुर्जर को 77,625 वोट मिले थे।
सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में बताए गए अकड़ो से केवल बीजेपी के उम्मीदवार को मिले वोट में 552 का अंतर और कांग्रेस के उम्मीदवार को मिले वोट में 625 का मामूली अंतर था। जिसके बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने परिणाम ट्वीट कर मामले को उजागर किया था और बताया था कि बीजेपी नेता को परिणाम पहले से पता थे।
दिलीप गुर्जर ने आरोप लगाया कि 2013 में मतदाता लिस्ट में 36 हजार वोटर बढ़ गए थे, लेकिन 2018 में मात्र 18 हजार वोटर बढ़े और 6 पोलिंग बूथ पर वोटर बढ़ने के बजाय कम हो गए थे। उस समय दिलीप गुर्जर ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी, लेकिन उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया। अब गुर्जर यह मामला राहुल गांधी तक पहुंचा रहे हैं और मध्य प्रदेश में हुई वोट चोरी का भी खुलासा करने का दावा कर रहे हैं।