
जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर अक्सर एक दूसरे को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर सुकेश ने जैकलीन को एक इमोशनल लेटर लिखा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, 6 अप्रैल को एक्ट्रेस की मां के निधन के बाद सुकेश ने यह चिट्ठी लिखी, जिसमें एक ‘खास तोहफे’ की बात की गई। बता दे कि 200 करोड़ की ठगी के आरोप में वह दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है।
मैंने बाली में एक प्राइवेट गार्डन तैयार करवाया है- सुकेश
लेटर में सुकेश ने लिखा- ‘मैंने बाली में एक प्राइवेट गार्डन तैयार करवाया है, जिसमें किम की पसंदीदा लिली और ट्यूलिप फूल लगाए गए हैं। गार्डन का नाम रखा गया है ‘किम्स गार्डन बाय जैकलीन फर्नांडिस’।’
साथ ही सुकेश ने इसे ‘ईस्टर गिफ्ट’ बताया और लिखा – ‘मैं तुम्हें ये गार्डन गिफ्ट कर रहा हूं, ईस्टर के तोहफे के रूप में… मां की याद में। मैं इस बुरे वक्त में तुम्हारे साथ हूं।’
मां हमारी बेटी बनकर फिर वापस आएंगी
साथ ही लेटर में सुकेश ने यह बताया कि उसने वेटिकन चर्च में एक खास ईस्टर मास अरेंज करवाया, क्योंकि किम को वो चर्च बेहद पसंद था। इसके अलावा उन्होंने लिखा- ‘मां जरूर वापस आएंगी, वह फिर जन्म लेंगी, हमारी बेटी बनकर। वह हमेशा हमारे साथ है, हमारे अंदर है, हमारे आसपास है। मुझे पता है तुम दर्द में हो। लेकिन मेरी जान, मैं इससे भी ज्यादा दर्द में हूं।’
आगे बढ़ चुकी है जैकलीन
जेल में रहते हुए सुकेश अक्सर जैकलीन को चिट्ठियां लिख कर चर्चा में आने की कोशिश करता रहा है। हालांकि अब जैकलीन अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और अपने करियर पर पूरा ध्यान दे रही हैं।
वो जल्द ही फिल्मों ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आने वाली हैं। ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, नाना पाटेकर, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे कई बड़े सितारे शामिल हैं।