गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस से अफेयर, शादी के 37 साल बाद सुनीता से ले सकते हैं तलाक, शादी के पहले 3 साल तक गोविंदा- सुनीता ने किया था डेट
Publish Date: 25 Feb 2025, 7:00 PM (IST)Reading Time: 3 Minute Read
एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपनी शादी के 37 साल बाद तलाक ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा का 30 साल की किसी मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है, जिस वजह से उनकी पत्नी तलाक लेना चाहती हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इसे नामुमकिन बताया। साथ ही उन्होंने कहा- ‘दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। जो भी मैटर है, वे आपस में सुलझा लेंगे।’
कृष्णा अभिषेक बोले- मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे
कृष्णा ने आगे कहा कि ‘मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे। मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ है। हो सकता है कि मामा-मामी में से किसी ने कोई स्टेटमेंट दिया हो, जिसे अब बढ़ाया जा रहा है। वे लोग इतने साल से साथ रह रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस तरीके से उनका तलाक होगा।’
अलग अलग घरों में रहते हैं गोविंदा और सुनीता
सुनीता ने कुछ समय पहले बताया था कि वे और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके दो फ्लैट हैं- एक में वह अपने बच्चों के साथ रहती हैं, जबकि दूसरे में गोविंदा रहते हैं। गोविंदा के काम की वजह से वे देर रात घर आते हैं, इसी कारण वे साथ नहीं रहते।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा और सुनीता का तलाक ग्रे डिवोर्स कहा जाएगा। दरअसल, जब 25 से 40 साल तक साथ रहने के बाद कोई कपल तलाक लेता है, तो उसे ग्रे डिवोर्स कहते हैं।
शादी के पहले 3 साल एक दूसरे को किया था डेट
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने एक बार बताया था कि उन्होंने पहली बार गोविंदा को अपनी बहन की शादी में देखा था। उस वक्त वे 9वीं कक्षा में थी और गोविंदा बी.कॉम के अंतिम वर्ष में थे। उनके जीजा आनंद ने बताया था कि गोविंदा बहुत सरल स्वभाव के हैं और अपनी मां से गहरा लगाव रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी लड़की उन्हें प्रभावित नहीं कर सकती। यह सुनकर सुनीता को जिज्ञासा हुई और उन्होंने चुनौती स्वीकार कर ली।
बाद में, आनंद ने ही गोविंदा को उनकी पहली फिल्म तन बदन ऑफर की थी और सुनीता को भी मुख्य भूमिका का प्रस्ताव दिया। लेकिन उन्होंने मना कर दिया, जिसके बाद यह भूमिका खुशबू सुंदर को मिली। हालांकि, फिल्म की शूटिंग के दौरान सुनीता अक्सर सेट पर जाती थी, जहां से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई। शादी से पहले उन्होंने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।
ये भी पढ़ें- Jharkhand News : झामुमो सांसद महुआ मांझी सड़क हादसे में घायल, महाकुंभ से लौटते समय ट्रक और कार की हुई टक्कर