ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

धीरेंद्र शास्त्री ने NCERT से पूछा सवाल-रीना ने सिर्फ अहमद को ही चिट्ठी क्यों लिखी… आकाश, अविनाश या आदर्श को भी लिख सकती थी?

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में NCERT की तीसरी क्लास की बुक का एक चैप्टर इन दिनों सुर्खियों में हैं। चैप्टर ‘चिट्ठी आई है’ में छपी एक चिट्ठी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में अब मामले में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इसे सोची-समझी साजिश बताते हुए कहा कि, रीना ने अहमद को ही चिठ्ठी क्यों लिखी? वह आकाश, अविनाश, आदर्श को भी चिट्ठी लिख सकती थी। इससे ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दिया जा रहा है।

किताब से चैप्टर को हटाए जाने की मांग

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसका विरोध करते हुए कहा कि, रीना ने सिर्फ अहमद को ही चिट्ठी क्यों लिखी? वह आकाश, अविनाश या फिर आदर्श को भी चिट्ठी लिख सकती थी। उन्होंने दावा किया कि, ये तो सोची-समझी साजिश नजर आती है। इससे तो लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने सभी किताबों को वापस मंगाकर इस तरह के चैप्टर को तुरंत हटाए जाने की मांग की है।

हिंदू लड़की मुस्लिम लड़के को पत्र क्यों लिखेगी?

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि, धर्म विरोधियों की ताकत लगातार हावी हो रही है। 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। पत्र के प्रारूप को समझने में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। शास्त्री ने पूछा कि तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली हिंदू लड़की आखिर मुस्लिम लड़के को पत्र क्यों लिखेगी? छोटे बच्चों में ऐसी भावना पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के छतरपुर के खजुराहो में एक छात्रा के पिता डॉ. राघव पाठक ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है।राघव पाठक ने खजुराहो एसडीओपी को दिए शिकायती आवेदन में लिखा- मैं अपने बच्चों का सिलेबस चेक करता हूं। मेरी बेटी हिंदी मीडियम में कक्षा तीन में पढ़ती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि, NCERT की कक्षा-3 के पर्यावरण विषय के पेज नंबर-17 पर ‘चिट्ठी आई है’ नाम से एक शीर्षक है। जिसमें ‘रीना’ नाम की लड़की ‘अहमद’ को छुट्टियों में अगरतला आने का निमंत्रण देती है।

उन्होंने पाठ के कंटेंट को लेकर एनसीईआरटी के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी को मेल भी भेजा। शिकायतकर्ता पिता का कहना है कि मेरी बेटी किताब को पढ़ रही है, मैं नहीं चाहता उसके मन में गलत भाव आए। इसलिए इसे लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।

लेटर में ऐसा क्या लिखा है…

जानकारी के मुताबिक, NCERT की तीसरी क्लास की पर्यावरण की किताब में पेज नंबर 17 पर ‘चिट्ठी आई है’ नामक चैप्टर है। इसमें एक पोस्टकार्ड छपा है। जो रीना नाम की लड़की ने अहमद नाम के लड़के को लिखी है। उसमें लिखा है – ‘ अहमद तुम बताओ तुम कैसे हो? हम सब दोस्तों को तुम्हारी याद आती है। आशा है छुट्टियों में तुम अगरतला आओगे। सभी बड़ों को प्रणाम, तुम्हारी रीना।’

ये भी पढ़ें- Chhatarpur News : रीना ने अहमद को लिखा पत्र… NCERT में कक्षा 3 के बच्चे ये क्या पढ़ रहे, छात्रा के पिता का आरोप- Love Jihad को दिया जा रहा बढ़ावा

संबंधित खबरें...

Back to top button