
देवास। मध्य प्रदेश के देवास शहर के शंकरगढ़ के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बाईपास स्थित द एवरेस्ट इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल की बस नाले में जा गिरी। बस में 25 से 30 बच्चे सवार थे, लेकिन सौभाग्य से सभी बच्चे सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई। घटना के तुरंत बाद औद्योगिक थाना क्षेत्र की डायल 100 टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
हादसे के पीछे की वजह ?
बस का चालक जाकिर खान भी सुरक्षित है, उसे कोई चोट नहीं आई। घटना के बाद बस को नाले से बाहर निकालकर स्कूल परिसर में खड़ा कर दिया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि शुरुआती जानकारी में बस के फिसलने की बात सामने आई है।
स्कूल प्रशासन और पुलिस विभाग ने बच्चों के अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं लगी है। प्रशासन ने भी सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।