
यूरोपीय देश डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में एक मॉल में रविवार देर रात फायरिंग हुई। फायरिंग में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में एक 22 साल के डैनिश युवक को गिरफ्तार किया गया है।
आतंकी हमले की आशंका
कोपेनहेगन पुलिस ऑपरेशन यूनिट के प्रमुख सोरेन थॉमसन ने बताया कि घटना के पीछे आतंकी मंसूबे की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा- फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि क्या इस घटना में कुछ और लोग शामिल हैं। हम जांच कर रहे हैं।

छुट्टी का दिन होने की वजह से थी भीड़
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना फील्ड्स शॉपिंग मॉल में उस वक्त हुई जब यहां छुट्टी का दिन होने की वजह से काफी लोग मौजूद थे। इस दौरान अचानक फायरिंग और चीखने की आवाजें सुनाई दीं। इसके बाद भगदड़ मच गई और लोग बाहर की तरफ भागे।
भागते हुए लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
स्थानीय मीडिया संगठनों द्वारा साझा की गई तस्वीरों में भारी हथियारों से लैस पुलिस और कम से कम दस एम्बुलेंस मौजूद रहीं। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में लोगों को मॉल से भागते हुए देखा गया, जिसमें छोटे बच्चों वाले परिवार भी शामिल थे।