Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को गुजरात दौरे पर एक रोचक घटना का केंद्र बन गए। धार्मिक और सरकारी कार्यक्रमों से लौटते वक्त वे जल्दबाजी में 22 गाड़ियों के काफिले के साथ जूनागढ़ से राजकोट के लिए रवाना हो गए, लेकिन उनकी पत्नी साधना सिंह पीछे छूट गईं। एक किलोमीटर दूर पहुंचने के बाद जब उन्हें पत्नी की अनुपस्थिति का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत यू-टर्न लेकर मूंगफली शोध केंद्र का रुख किया, जहां साधना प्रतीक्षालय में इंतजार कर रही थीं।
शिवराज सिंह चौहान अपने गुजरात दौरे के तहत पत्नी साधना सिंह के साथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और गिर के सिंहदर्शन के लिए पहुंचे थे। धार्मिक कार्यक्रमों के बाद शनिवार को उनका अगला पड़ाव था जूनागढ़ का मूंगफली शोध केंद्र, जहां उन्हें किसानों और ‘लखपति दीदी’ योजना से जुड़ी महिलाओं से संवाद करना था।
यह कार्यक्रम निर्धारित समय से कुछ देर तक चला, लेकिन मंत्री जी लगातार घड़ी पर नजर बनाए हुए थे, क्योंकि उन्हें उसी रात 8 बजे राजकोट से फ्लाइट पकड़नी थी। मंच से बोलते हुए उन्होंने खुद ही कहा, “राजकोट का रास्ता खराब है, अगली बार फुर्सत से आऊंगा।” इसके बाद उन्होंने अपना भाषण छोटा किया और फौरन काफिले के साथ निकल पड़े।
जब मंत्री का काफिला मूंगफली शोध केंद्र से निकलकर करीब एक किलोमीटर की दूरी तय कर चुका था, तभी अचानक शिवराज सिंह चौहान को ख्याल आया कि उनकी पत्नी तो गाड़ियों में सवार ही नहीं हैं। उन्होंने फौरन फोन पर संपर्क किया और काफिला वापस मुड़वा दिया। साधना सिंह इस दौरान गिरनार दर्शन से लौटकर मूंगफली शोध केंद्र के प्रतीक्षालय में आराम कर रही थीं। कुछ ही मिनटों में मंत्री जी लौटे और उन्हें साथ लेकर राजकोट की ओर फिर रवाना हुए।