ताजा खबरराष्ट्रीय

शर्मनाक हरकत… दिल्ली में UPSC की छात्रा के कमरे और बाथरूम में मिला स्पाई कैमरा, मकान मालिक के बेटे की करतूत देख उड़े पुलिस के होश

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शकरपुर इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा के बेडरूम और बाथरूम में मकान मालिक के बेटे ने स्पाई कैमरे लगा दिए। जब छात्रा को इसकी भनक लगी तो उसके होश उड़ गए। इस करतूत को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बल्ब होल्डर के अंदर फिट किए कैमरे

पुलिस के मुताबिक, छात्रा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी और एक फ्लैट में अकेले किराये पर रहती थी। जब कभी वह छुट्टी पर अपने घर जाती तो वह अपने फ्लैट की चाभी मकान मालिक के बेटे करन को देकर जाती थी। इस मौके का फायदा उठाकर करीब तीन महीने पहले करन ने छात्रा के फ्लैट के बाथरूम के बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरे फिट कर दिए।

ऐसे हुआ छात्रा को शक…

दरअसल, छात्रा को सबसे पहले तब शक हुआ जब वह अपना वॉट्सऐप चेक कर रही थी, वहां से उसे पता चला कि उसका अकाउंट किसी और के लैपटॉप पर खुला है। इसके बाद उसने घर की तलाशी ली तो बाथरूम में बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा मिला। पुलिस जब फ्लैट पर पहुंची और जांच शुरू की तो देखा कि बाथरूम के अलावा बेडरूम के बल्ब होल्डर में भी जासूसी कैमरा लगा हुआ था।

जब पुलिस ने छात्रा से पूछा कि उसके अलावा घर में और कौन-कौन आता-जाता है, तो छात्रा ने बताया कि जब भी वह बाहर जाती है, तो अपने फ्लैट की चाबियां अपने मकान मालिक के बेटे करन को दे जाती है, क्योंकि उसे करण पर भरोसा है।

आरोपी से पूछताछ में हुआ ये खुलासा

इसके बाद जब दिल्ली पुलिस ने करन से पूछताछ और जांच की तो पुलिस को उसके पास से एक जासूसी कैमरा मिला और दो लैपटॉप भी मिले जिनमें वह रिकॉर्ड किए गए वीडियो को स्टोर करता था। दरअसल, करन ने छात्रा के घर में जो जासूसी कैमरे लगाए थे, वे रिमोट या ऑनलाइन से कनेक्ट नहीं थे, इसलिए करण ने किसी न किसी बहाने छात्रा से फ्लैट की चाबियां हासिल करने की कोशिश की, ताकि वह चिप में मौजूद डेटा ट्रांसफर कर सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button