
चेन्नई। लोकेश राहुल की 77 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल टी20 मैच में शनिवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को 25 रन से शिकस्त देकर मौजूदा सत्र में तीन मैचों में तीसरी जीत दर्ज की। उल्लेखनीय है कि दिल्ली का आईपीएल के 18वें सीजन में प्रदर्शन शानदार रहा है और 2009 के बाद यह पहली बार है जब उसने किसी सीजन के शुरुआती तीन मैच जीते हैं। दिल्ली ने इस जीत के साथ ही चेपॉक स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ करीब 15 वर्षों से चला आ रहा तिलिस्म भी तोड़ दिया। दिल्ली को सीएसके के खिलाफ चेन्नई में आखिरी बार 2010 में जीत मिली थी। चेन्नई की चार मैचों में तीसरी हार: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने छह विकेट पर 183 रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को पांच विकेट पर 158 रन पर रोक दिया। चेन्नई की चार मैचों में यह लगातार तीसरी हार है। चेन्नई ने 11वें ओवर में 74 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विजय शंकर (नाबाद 69) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 30) ने 84 रन की साझेदारी कर हार के अंतर को कम किया। शंकर ने 54 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया, जबकि धोनी ने पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाया।
विप्रज ने दो, कुलदीप और स्टार्क ने लिए 1-1 विकेट
दिल्ली के लिए विप्रज निगम ने चार ओवर में 27 रन देकर दो जबकि कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले राहुल ने एक छोर संभालते हुए अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े।
बड़े शॉट के चक्कर में शिवम दुबे ने गंवाया विकेट
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकेश कुमार ने दूसरे ओवर में अपनी गेंद पर शानदार कैच लपककर रचिन रविंद्र (तीन) को चलता किया तो वही स्टार्क के खिलाफ कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (पांच) जैक फ्रेजर मैकगुर्क को कैच दे बैठे। छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए निगम ने अपनी फिरकी में डेवोन कॉन्वे (13) को फंसाया। शिवम दुबे (18) ने इस गेंदबाज के खिलाफ चौका और छक्का जड़ा, लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में ट्रिस्टन स्टब्स को कैच दे बैठे। कुलदीप ने इसके बाद रविंद्र जडेजा (दो) को पगबाधा कर चेन्नई की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया। बाद में विजय शंकर और एमएस धोनी ने लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।