
धार। महाकाल दर्शन कर घर लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों की बाइक जिले के राजगढ़ में हादसे का शिकार हो गई। जिसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में बचा हुआ दूसरा युवक अपने दोस्त की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी बनाया।
यह है मामला
धार के राजगढ़ थाना क्षेत्र में नलखेड़ा चौराहे के पास बीती रात नरवे सिंह और कांति निवासी फुलदांवडी उज्जैन से महकाल के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान रोड एक्सीडेंट में नरवे सिंह की मौत हो गई। कांति अपने दोस्त की मौत का सदमा झेल नहीं पाया। उसने इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित ग्राम दलपुरा के पास एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव फांसी पर झूलता हुआ देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
#धार : युवक बर्दाश्त नहीं कर सका दोस्त की मौत का सदमा, "मेरा दोस्त मर गया है… मैं भी मर रहा हूं…", वीडियो बनाया और दे दी जान, धार जिले के राजगढ़ की घटना, #झाबुआ के रहने वाले थे दोनों युवक, देखें VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate @CMMadhyaPradesh @MPPoliceDeptt @DGP_MP pic.twitter.com/uqp6WN6Oak
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 5, 2024
आत्महत्या के पहले बनाया वीडियो
अपने दोस्त की मौत से बुरी तरह आहत कांति ने आत्महत्या से पहले मोबाइल से एक वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा। वीडियो में उसने बोला कि…“सभी लोगों से कह रहा हूं कि मेरा दोस्त मर गया है, मैं भी मर रहा हूं, किसी को परेशान मत करना, घरवालों को भी परेशान मत करना। मेरा खास दोस्त था, इसलिए मैं भी मर रहा हूं। युवक ने वीडियो में यह भी बताया था कि वह राजगढ़ रोड चौकड़ी पर एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे रहा है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई।
दोनों में थी गहरी दोस्ती
29 साल का नरवे सिंह और 28 सालका कांति फुलदांवडी जिला झाबुआ के निवासी थे। युवक के परिजनों के अनुसार नरवे और कांति के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों साथ-साथ ही घूमने जाते थे। दोनों युवक सोमवार सुबह उज्जैन में महाकाल दर्शन के लिए बाइक से निकले थे। लौटते समय राजगढ़ के पास आमने-सामने बाइक टकराने से हादसा में नरवे की मौत हो गई थी। इससे दुखी होकर होकर कांति ने भी अपनी जान दे दी। राजगढ़ थाना प्रभारी संजय रावत के मुताबिक कांति ने मरने से पहले अपने परिजनों को वीडियो रिकॉर्ड कर भेजा था। इसके साथ ही दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी इस सड़क हादसे में घायल हुआ है, जिसका उपचार जारी है।
2 Comments