इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : बैंक में गिरवी रखी संपत्ति का सवा करोड़ में सौदा, 14 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने 1.25 करोड़ रुपए में बहुमंजिला भवन के फ्लोर का सौदा किया और बयाने के रूप में 14 लाख रुपए की रकम दी, लेकिन जब पूरा भुगतान कर रजिस्ट्री करवाने का प्रयास किया, तो पता चला कि वह संपत्ति पहले ही बैंक में गिरवी रखी हुई थी। इस धोखाधड़ी को लेकर फरियादी ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, फरियादी अमित सिंह बिसेन निवासी पाटनीपुरा की शिकायत पर आरोपी शैलेंद्र ललवानी के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सपना-संगीता रोड स्थित एक बहुमंजिला भवन के फ्लोर को 1.25 करोड़ रुपए में खरीदी के लिए सौदा किया था। सौदे के तहत 14 लाख रुपए का बयाना भी आरोपी शैलेंद्र ललवानी को दिया था। अमित सिंह का कहना है कि सौदा पूरा करने के बाद जब उन्होंने शैलेंद्र से रजिस्ट्री कराने की बात की, तो उन्हें यह जानकारी मिली कि भवन के दस्तावेज पहले ही बैंक में गिरवी रखे हुए हैं।

फरियादी ने आगे बताया कि जब इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ, तो उन्होंने तुरंत एमआईजी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शैलेंद्र ललवानी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।

देखें वीडियो…

पुलिस ने शुरू की जांच

एमआईजी थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी के खिलाफ और भी इसी तरह के मामले हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें- खरगोन में भीषण हादसा : SDM की स्कॉर्पियो ने ईको कार को मारी टक्कर, दूल्हे के भाई समेत 2 की मौत; 5 घायल, बुरहानपुर जा रहे थे बाराती Read More »

संबंधित खबरें...

Back to top button