
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। इसी बीच सदन में विधायकों को चीन निर्मित टैबलेट देने को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है। बता दें, बुधवार को पहली बार आए ई-बजट में विधायकों को बजट देखने-पढ़ने के लिए टैबलेट दिए गए थे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपना टैबलेट विधानसभा अध्यक्ष को वापस लौटा दिया है। कांग्रेस के केके मिश्रा ने पूछा, शिवराज सरकार ने ई-बजट के बहाने सभी विधायकों को चीन असेंबल टैबलेट बांटकर क्या भाजपा की केंद्र सरकार का सपना पूरा किया है?
जो #चीन गलवान में हमारे जवानों की हत्या करता है, जमीन पर कब्जा करता है, उस चीन में बने #टैबलेट को बांटने का मैं विरोध करता हूं, मैंने टैबलेट #विधानसभा_अध्यक्ष को वापस कर दिया है : #डॉ_गोविंद_सिंह, नेता प्रतिपक्ष मप्र@GovindSinghDr @MPVidhanSabha @INCMP #Galwan @Girish_gautammp pic.twitter.com/zmPEHwkl5R
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 2, 2023
नेता प्रतिपक्ष बोले- चीन ने गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की
गुरुवार को सदन शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- जिस चीन ने गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की, उसी चीन में असेंबल किए गए टैबलेट विधायकों को देने का मैं विरोध करता हूं। राष्ट्रवाद की बातें करने वाली भाजपा का यही दोहरा चरित्र है। चीन के टैबलेट से हमारा डेटा चोरी हो सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मैंने अपना टैबलेट विधानसभा अध्यक्ष को भेंट कर दिया, आप दो-दो टैबलेट चलाइए।
कमलनाथ ने टैबलेट लौटाने के बताए 3 कारण
बजट के दौरान वितरित किए गए टैबलेट को पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी लौटा दिया है। साथ ही कमलनाथ ने टैबलेट लौटाने के तीन कारण बताए। जिसमें पहला कारण टैबलेट देना विधानसभा की परंपरा के अनुरूप नहीं है। दूसरा कारण यह टैबलेट ‘असेंबल्ड इन चाइना’ है। तीसरा कारण उन्हें इस टैबलेट की आवश्यकता नहीं है।

नरोत्तम मिश्रा ने बताया असेंबल का मतलब
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- असेंबल मतलब अलग-अलग जगहों से पार्ट्स असेंबल कराए जाते हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा- आप चीन के टैबलेट के मामले पर वोटिंग करा लें।
शिवराज सरकार ने ई बजट के बहाने सभी माननीय विधायकों को चीन निर्मित टैबलेट बांटकर
क्या भाजपा की केंद्र सरकार का सपना पूरा किया है?चीन परस्त भाजपा सरकार जवाब दे,दोषी कौन??
क्या लाल आंखें इसी तरह दिखाते हैं,चाइना निर्मित उत्पादों का विरोध करने वाले संघी कहां गए? @OfficeOfKNath pic.twitter.com/Ka06egt8ez
— KK Mishra (@KKMishraINC) March 1, 2023
केके मिश्रा ने पूछा- दोषी कौन?
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर चीन निर्मित टैबलेट के वीडियो और फोटो शेयर कर लिखा, शिवराज सरकार ने ई-बजट के बहाने सभी माननीय विधायकों को चीन निर्मित टैबलेट बांटकर क्या भाजपा की केंद्र सरकार का सपना पूरा किया है? चीन परस्त भाजपा सरकार जवाब दे, दोषी कौन? क्या लाल आंखें इसी तरह दिखाते हैं। उन्होंन कहा, चाइना निर्मित उत्पादों का विरोध करने वाले संघी कहां गए।
देश का संविधान स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थान पर #नमाज जैसे काम की इजाजत नहीं देता। मैं इस मामले में कड़ी कार्रवाई करवाऊंगी : #भोपाल के #स्कूल में शिक्षिका द्वारा नमाज पर मप्र की संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री #ऊषा_ठाकुर।@UshaThakurMLA @CMMadhyaPradesh #Teacher @schooledump #Namaz pic.twitter.com/tLrSdFsb1B
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 2, 2023
टैबलेट किस कंपनी का है मैंने नहीं देखा : ऊषा ठाकुर
संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा, टैबलेट है वह किस कंपनी का है अभी देखा नहीं। लोकलफॉर वोकल के तहत हम मोबाइल टैबलेट निर्मित कर रहे हैं।
#कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि हमारे #आदिवासी_विधायक कम पढ़े-लिखे हैं, वो #टैबलेट चलाना नहीं जानते हैं। कल उन्हीं के दल के विधायकों ने खंडन किया था कि हम पढ़े-लिखे हैं और टैबलेट चलाना जानते हैं : #भाजपा विधायक #यशपाल_सिसोदिया@ypssisodiya @BJP4MP @INCMP #MPBudgetSession2023 pic.twitter.com/dGRxlmU3nd
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 2, 2023
मेरे साथ टैबलेट लेकर बैठे थे : सिसोदिया
प्रदेश के भाजपा विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा, हमारे आदिवासी विधायक कम पढ़े-लिखे हैं, ना समझ है। वो टैबलेट चलाना नहीं जानते हैं। कल उन्हीं के दल के विधायकों ने खंडन किया था कि हम पढ़े-लिखे हैं और टैबलेट चलाना जानते हैं। उन्होंने नई टेक्नोलॉजी को स्वीकार किया। मेरे साथ टैबलेट लेकर बैठे थे। अब भ्रांति फैलाने की कोशिश कर रहे चायना के नाम पर। एप्पल का टैबलेट आप को पसंद नहीं आ रहा तो आप इस्तेमाल मत करना।