भोपालमध्य प्रदेश

उत्तराखंड में CM शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी और केजरीवाल है राहु-केतु

भोपाल। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार में राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा रही हैं। इसी कड़ी में आज मप्र के सीएम शिवराज बीजेपी की तरफ से उत्तराखंड में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लगातार दूसरे दिन भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम शिवराज ने अपने जुदा अंदाज से उत्तराखंड में लोगों का दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज की बड़ी घोषणा : इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से बनेगी संगीत अकादमी

कांग्रेस के नेता क्या जाने हिंदू और हिंदुत्व?

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी हिंदू और हिंदुत्व को अलग बताते हैं, हिंदुत्व का विरोध करते हैं। भगवान श्री राम विरोधी कांग्रेस के नेता क्या जाने हिंदू और हिंदुत्व? अब तो राहुल गांधी भी चुनाव में राम-राम जपने लगे हैं।

इनको बताया उत्तराखंड के विकास का ग्रहण

सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी और केजरीवाल तो राहु-केतु हैं। यह आ गए, तो उत्तराखंड के विकास को ग्रहण लग जाएगा। यह दोनों सिर्फ चुनाव में वादे करके चले जाते हैं, एक भी वादा निभाते नहीं है। वहीं राहुल गांधी पर तंज कंसते हुए शिवराज बोले कि राहुल बाबा कंफ्यूज तो है ही फ्यूज बल्ब भी है, ट्यूब लाइट फ्यूज हो जाती है वैसे ही, उत्तराखंड आए तो जनरल बिपिन रावत जी का नाम ही भूल गए, बताओ ऐसा कोई नेता होता है क्या?

ये भी पढ़ें: हुंडई पाकिस्तान का कश्मीर पर विवादित ट्वीट, नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी- इस कारगुजारी पर माफी मांगे कंपनी

कांग्रेस ने भारत को किया था विभाजित

सीएम शिवराज ने राहुल गांधी के दो भारत बाले बयान पर कहा कि आजकल कहते हैं मोदी ने दो भारत बना दिए। भारत को दो भागों में विभाजित किया था तो कांग्रेस ने किया था हिंदुस्तान और पाकिस्तान में बांट दिया था। आज किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि भारत माता की तरफ आंख उठाकर भी देख ले! दो भारत कांग्रेस ने बनाए, 1 भाग पाकिस्तान में चला गया और जब पंडित नेहरू जी भारत के प्रधानमंत्री थे तब चीन ने हम पर हमला करके भारत का एक हिस्सा छीन लिया था तब कांग्रेस की सरकार थी।

उत्तराखंड में कांग्रेस का सीएम कौन है?

सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेसियों उत्तराखंड में तुम्हारा मुख्यमंत्री कौन है बता दो, आपस में भी जूतमपैजार मची है हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वह भी सीना तान कर खड़े हैं, नेता प्रतिपक्ष भी खड़े हैं। उनसे मीटिंग में कह दो मुख्यमंत्री जी तो 25 खड़े हो जाते हैं, नमस्कार करने लगते हैं,आपस में जूतमपैजार मची हुई है। पहले नेता तो चुन लो। राजस्थान में गहलोत जी और सचिन पायलट वो लड़ रहे हैं, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और सिंहदेव जी लड़ रहे हैं। पंजाब में सिद्धू और चन्नी लड़ रहे हैं। राहुल बाबा कांग्रेस को खत्म करके ही चैन की सांस लेंगे।

ये भी पढ़ें: Video : जिसे तेंदुआ समझ रहे थे वह टाइगर निकला, भोज यूनिवर्सिटी कैंपस के सीसीटीवी में दिखी मूवमेंट

सीएम शिवराज ने लोगों का दिल जीत लिया

मप्र के सीएम शिवराज उत्तराखंड में चुनावी सभाएं करने पहुंचे। यहां भी सीएम शिवराज ने लोगों का दिल जीत लिया। सीएम शिवराज ने डोर-टू-डोर प्रचार किया। इस दौरान एक छोटी सी जूते-चप्पल की दुकान के बुजुर्ग ने सीएम आवाज दी तो सीएम बुजुर्ग की दुकान पर जा पहुंचे। सीएम ने हालचाल पूछा और बीजेपी के लिए आशीर्वाद मांगा। सीएम ने कहा, देवभूमि के गौरव और सम्मान की रक्षा केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। अत: मैं उत्तराखण्ड के अपने सभी भाई-बहनों से आग्रह करता हूं कि आप अपना आशीर्वाद उत्तराखंड में बीजेपी को दें और प्रदेश की प्रगति एवं जनकल्याण के सपनों को साकार होने में अपना योगदान दें।

संबंधित खबरें...

Back to top button