भोपालमध्य प्रदेश

हुंडई पाकिस्तान का कश्मीर पर विवादित ट्वीट, नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी- इस कारगुजारी पर माफी मांगे कंपनी

भोपाल। हुंडई कार के बॉयकॉट का आज एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने समर्थन किया है। दरअसल, हुंडई पाकिस्तान के नाम से बने एक ट्विटर हैंडल से 5 फरवरी को एक विवादित पोस्ट किया था। इस पोस्ट देखा जा सकता है कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के स्टैंड के पक्ष में लिखा गया। जिसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर #BoycotHyundai ट्रेंड करने लग गया था।

ये भी पढ़ें: भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के मोबाइल पर भेजे अश्लील फोटो और मैसेज, एफआईआर दर्ज

हुंडई का बायकॉट होना चाहिए: नरोत्तम

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि भारत के अविभाजित अंग कश्मीर को लेकर कार निर्माता कंपनी हुंडई का चित्रांकन बेहद आपत्तिजनक और चिंतनीय है। कंपनी को खेद व्यक्त करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हुंडई का बायकॉट होना चाहिए। कार बेचने के लिए हुंडई को अपनी कारगुजारी पर खेद व्यक्त करना चाहिए। वरना भारत की जनता जब मन बना लेती है तो फिर सामान नहीं खरीदती हैं।

ये भी पढ़ें: उमरिया में सड़क हादसा: बारात में शामिल होकर शहडोल से कटनी जा रही कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत, एक घायल

हुंडई पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल में लिखा था

दरअसल, इस हुंडई पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल पर 5 फरवरी को लिखा था कि चलिए याद करें कश्मीरी भाइयों के बलिदान को और उनका समर्थन करें ताकि वह आजादी के लिए संघर्षरहें करते । इस पोस्ट में #Hyundai इसके साथ Pakistan और #KashmirSolidarityDay हैशटैग भी डाला गया था।

हुंडई ने सफाई दी पर नहीं मांगी माफी

हुंडई पाकिस्तान उक्त पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। #BoycotHyundai ट्रेंड करने के बाद भी विवाद शांत नहीं हुआ। वहीं आलोचना होने के बाद हुंडई ने सफाई भी दी। कंपनी ने भारत विरोधी ट्विट पर सफाई तो दी पर कही भी Hyundai Pakistan नाम के ट्विटर अकाउंट का जिक्र तक नहीं किया। कश्मीर विवाद को लेकर माफी भी नहीं मांगी गई।

ये भी पढ़ें: भिंड में अजीब मामला: युवक ने पालतू कुत्ते को चाकू से काटा और खाने लगा, लोगों को दिखाकर पीया खून

संबंधित खबरें...

Back to top button