भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज की बड़ी घोषणा : इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से बनेगी संगीत अकादमी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी पार्क में भारत रत्न स्वर कोकिला स्वर्गीय लता दीदी की स्मृति में संगीत एवं गायन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भोपाल के प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ वट का पौधा रोपित किया। इस दौरान सीएम ने इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से संगीत अकादमी स्थापित करने की घोषणा की।

 

जन्मदिन पर उनके नाम से देंगे पुरस्कार

सीएम ने कहा कि इंदौर में लता जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। लता जी मात्र संगीत जगत की रोशनी नहीं थीं, बल्कि देशभक्ति का भी ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिनसे पूरा देश प्रेरणा प्राप्त करता था। उनके जन्मदिन पर लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा।

लता जी के नाम से संगीत अकादमी स्थापित होगी

सीएम ने कहा कि लता जी का जन्म इंदौर में हुआ था। हमने फैसला किया है कि इंदौर में लता जी के नाम से संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी। संगीत महाविद्यालय, जहां बच्चे सुरों की साधना कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि संग्रहालय स्थापित होगा जिसमें उनके सभी गीत उपलब्ध रहेंगे।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button