
भोपाल। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में जारी भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नदी-नालों में उफान आ गया। बांधों के गेट खोलने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
सीएम शिवराज ने मंगलवार सुबह अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति और राहत कार्यों के संबंध में निवास पर वीसी के माध्यम से उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मंत्री विश्वास सारंग के अलावा राज्य शासन के प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस समेत आला अधिकारी उपस्थित थे। वहीं आज होने वाली कैबिनेट बैठक स्थगित की गई है।
#भोपाल: मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने मंत्रियों से वर्चुअली बात की, सभी मंत्रियों को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और लोगो की मदद करने के लिए कहा ।आज की कैबिनेट बैठक स्थगित की गई।@ChouhanShivraj @BJP4MP #Flood #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/6HyNLQLegZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 23, 2022
सीएम ने मंत्रियों से की वर्चुअली चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से वर्चुअली चर्चा कर प्रदेश में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और लोगों की मदद करने के निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने रवाना हो चुके हैं। आज होने वाली कैबिनेट बैठक स्थगित की गई है।
फूड पैकेट बांटने के दिए निर्देश
बैठक के दौरान सीएम ने अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। रेस्क्यू कर निकाले गए लोगों की समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। सीएम चौहान ने राहत कैंप में भोजन इत्यादि की व्यवस्थाओं व अतिवृष्टि या प्रभावित स्थानों में फंसे लोगों को फूड पैकेट बांटने के निर्देश दिए हैं।
प्रभावित क्षेत्रों में SDRF व NDRF की टीमें मौजूद
सीएम शिवराज ने रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों द्वारा उन्हें बताया गया कि प्रभावित क्षेत्रों में SDRF व NDRF की टीमें मौजूद हैं। जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवान भी बोट के माध्यम से रेस्क्यू में लगे हुए हैं। साथ ही हेलीकॉप्टर से भी लोगों को निकाला जा रहा है।
गांवों को चिन्हित कर लोगों का रेस्क्यू जारी है। अधिकारियों ने उन्हें इस बात की भी जानकारी दी कि नर्मदा में अब जलस्तर स्थिर हो रहा है। बेतवा नदी में भी तेजी से जलस्तर सामान्य हो रहा है। भोपाल, नर्मदापुरम संभाग में आज सामान्य बारिश और बूंदाबांदी की स्थिति रहेगी।
जिले के कलेक्टरों से की चर्चा
सीएम शिवराज ने विदिशा, रायसेन, राजगढ़ कलेक्टर से विस्तृत चर्चा की। सीएम ने जहां पानी है उन प्रत्येक गांव में बनाए गए राहत कैंप की पूरी जानकारी ली। वहीं विदिशा में पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। चौहान ने गुना जिला प्रशासन और ग्वालियर कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर गुना और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली है।
पार्वती के कैचमेंट एरिया में बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने और वहां प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए है। सीएम ने निर्देश दिए कि अतिवृष्टि और प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को शाम से पहले रेस्क्यू करें।
मंत्री सारंग ने बताई भोपाल की स्थिति
इसके साथ ही भोपाल की स्थिति की जानकारी जिला प्रशासन और मंत्री विश्वास सारंग द्वारा उन्हें दी गई। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में अतिवृष्टि से हुए बिजली के मेजर फाल्ट, बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर को हुए नुकसान को तेजी से ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विषम परिस्थितियों में भी पूरी रात बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे बिजली कर्मचारियों, सड़कों पर पड़े पेड़ों को हटाने में, अवरुद्ध मार्गों को ठीक करने में जुटे रहे नगर निगम के कर्मचारियों का आभार जताया।
भिंड, मुरैना और श्योपुर कलेक्टर को सतर्क रहने के निर्देश
सीएम शिवराज ने चंबल, पार्वती व सिंध नदी में पानी के बढ़ रहे संभावित स्तर को लेकर भिंड, मुरैना और श्योपुर जिला कलेक्टर को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। अतिवृष्टि से हुए फसल नुकसान, सड़क, पुलिया सहित अन्य नुकसान की जानकारी शीघ्र मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए।