Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवीन विधायक विश्राम गृह के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। यह परियोजना करीब 160 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जा रही है। नया भवन पुराने विश्राम गृह की जगह बनेगा, जिसे वर्ष 1958 में बनाया गया था।
इस परियोजना के अंतर्गत 102 विधायकों के लिए आवासीय फ्लैट्स तैयार किए जाएंगे, जो अत्याधुनिक और पूरी तरह से सुसज्जित होंगे। प्रत्येक फ्लैट लगभग 2600 वर्ग फीट क्षेत्रफल में फैला होगा। इसमें विधायक के लिए कार्यालय, निजी स्टाफ कक्ष, पीएसओ कक्ष, तीन बेडरूम, साथ ही फुली फर्निश्ड इंटीरियर्स, जिम और योग केंद्र भी उपलब्ध होंगे। 80 लोगों की क्षमता वाले आगंतुक कक्ष की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
विश्राम गृह परिसर में 102 वाहनों के लिए कवर पार्किंग और 48 वाहनों के लिए ओपन पार्किंग होगी। इसके अलावा परियोजना में सोलर पावर सिस्टम, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, फायर सेफ्टी, सीसीटीवी निगरानी, कार्गो लिफ्ट, पावर बैकअप जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं।
परियोजना को 3-स्टार GRIHA रेटिंग मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। दिव्यांगजनों के लिए रैंप की सुविधा और स्थानीय वृक्षों के स्थानांतरण का भी विशेष प्रावधान किया गया है। इस पूरे परिसर को पांच ब्लॉकों में बांटा जाएगा और इसमें प्राकृतिक वायु, रोशनी और निजता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।