Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी दुबई यात्रा की शुरुआत रविवार को प्रवासी भारतीय समुदाय से संवाद के साथ की। इस दौरान दुबई में इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क (IIBN) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने व्यापारियों, उद्यमियों और पेशेवरों से मुलाकात की। 25 से अधिक कंपनियों के CEO और 15 से ज्यादा उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताते हुए करीब 1000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए।
यूएई में कार्यरत इंदौर मूल के व्यवसायियों और प्रोफेशनलों के समूह IIBN के साथ आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य की नीतियों, उद्योग मित्र माहौल और विकास की दिशा में हो रहे कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने प्रवासी भारतीयों को राज्य में निवेश, सामाजिक सहभागिता और सांस्कृतिक जुड़ाव के लिए आमंत्रित किया। IIBN के 750 से अधिक सदस्य यूएई में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं। इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, बैंकर, शिक्षाविद् और कारोबारी शामिल हैं। नेटवर्क से जुड़े सदस्यों ने मध्यप्रदेश की कारोबारी नीतियों और सरकार के सहयोग की सराहना की।
दुबई में रह रहे भारतीय मूल के CA प्रवीण मेहता ने मध्यप्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए 100 करोड़ रुपए की लागत से एक परियोजना और शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली “सस्टेनेबल सिटी” के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए के निवेश की योजना का प्रस्ताव दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आपके बच्चे विदेशों में हैं, तो हम आपका परिवार हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सरकार ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष योजनाएं चला रही है, जिनके बच्चे विदेश में हैं। स्वास्थ्य विभाग और संबंधित जिलों के कलेक्टरों को उनकी देखभाल के निर्देश दिए गए हैं।
फ्यूचर वाइज एजुकेशन की CEO अंजू भाटिया ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत मध्यप्रदेश में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस की स्थापना का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा अपने गृह राज्य में ही मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से भी सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश की निवेश नीति, लॉजिस्टिक्स और ग्रीन एनर्जी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें आगामी एनर्जी समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। अल यामाहि ने प्रवासी भारतीयों की भूमिका की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री को ‘उम्म-ए-अली’ कहकर सम्मानित किया और उन्हें अपने घर परिवार समेत आने का निमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें मध्यप्रदेश की लोक-संस्कृति, बटिक प्रिंट, लोकनृत्य और गीतों के माध्यम से राज्य की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया जाएगा। सीएम इस कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जुड़ने का संदेश देंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुबई के विभिन्न उद्योग समूहों और कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों से मुलाकात कर फार्मा, टेक्सटाइल, ग्रीन हाइड्रोजन और PM मित्र पार्क, लॉजिस्टिक्स हब, एक जिला-एक उत्पाद जैसी योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे। एक विशेष डिनर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें दुबई के प्रमुख उद्योगपति, प्रवासी भारतीय और अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश में निवेश और सामाजिक भागीदारी पर चर्चा होगी।