
भोपाल/खंडवा। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को खंडवा के सिंगाजी दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने विभागों के बंटवारे को लेकर जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए बताया कि सभी मंत्रियों को विभाग का आवंटन कर दिया गया है। 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई। वहीं खंडवा में मुख्यमंत्री ने विभागों के बंटवारे की बात तो कही है, लेकिन किसको कौन सा मंत्रालय मिला है, यह नहीं बताया।
दिल्ली से भोपाल लौटे सीएम
बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों को विभाग आवंटन पर भी चर्चा की। रात्रि विश्राम के बाद सीएम शनिवार को सुबह करीब 11:20 बजे भोपाल लौटे।
सीएम ने विभाग का आवंटन की पुष्टि की
खंडवा के सिंगाजी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सभी मंत्रियों को विभाग का आवंटन कर दिया गया है। सभी 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी को काम का विभाजन कर दिया है। सीएम ने कहा कि सभी मंत्री अगले वाले 5 साल में प्रदेश को आगे ले जाएंगे और डटकर काम करेंगे। देखें वीडियो…
#खंडवा : मुख्यमंत्री #डॉ_मोहन_यादव ने कहा, सभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया, 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की दी जिम्मेदारी, देखें #VIDEO#Khandwa @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 #MadhyaPradesh #Cabinet @BJP4MP #BJP #SantSingajiMaharaj #Temple #MPNews pic.twitter.com/aZM9NO66z5
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 30, 2023
सीएम ने संत सिंगाजी महाराज के समाधि स्थल पर की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा जिले में स्थित संत सिंगाजी महाराज के समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना कर सभी प्रदेशवासियों के कल्याण तथा मंगल की कामना की। साथ ही जीवनदायिनी मां नर्मदा जी की आरती कर सभी नागरिकों के जीवन में सुख-समृद्धि तथा खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
#खंडवा : मुख्यमंत्री #डॉ_मोहन_यादव ने #संत_सिंगाजी_महाराज के समाधि स्थल के दर्शन कर अर्पित की पुष्पांजलि, #मां_नर्मदा के तट पर किया पूजन, देखें #PHOTOS #Khandwa @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @BJP4MP #BJP #SantSingajiMaharaj #Temple #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/sfkbPsrD8P
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 30, 2023
25 दिसंबर को हुआ कैबिनेट विस्तार
गौरतलब है कि 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। इसके बाद 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम का चयन किया गया। डॉ. मोहन यादव ने 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। सीएम ने शपथ के 12 दिन बाद 25 दिसंबर को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। लेकिन, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं किया गया।
मंत्रिमंडल का विस्तार
कैबिनेट मंत्री
- कैलाश विजयवर्गीय
- प्रहलाद सिंह पटेल
- राकेश सिंह
- करण सिंह वर्मा
- उदयप्रताप सिंह
- कुंवर विजय शाह
- तुलसीराम सिलावट
- एंदल सिंह कंसाना
- निर्मला भूरिया
- गोविंद सिंह राजपूत
- विश्वास सारंग
- नारायण सिंह कुशवाह
- नागर सिंह चौहान
- चैतन्य काश्यप
- इंदर सिंह परमार
- राकेश शुक्ला
- प्रद्युम्न सिंह तोमर
- संपत्तिया उईके
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
- कृष्णा गौर
- धर्मेंद्र लोधी
- दिलीप जायसवाल
- लखन पटेल
- नारायण सिंह पंवार
- गौतम टेटवाल
राज्यमंत्री
- नरेंद्र शिवाजी पटेल
- प्रतिमा बागरी
- अहिरवार दिलीप
- राधा सिंह
One Comment