भोपालमध्य प्रदेश

शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला : खाद्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती पर लगी मुहर, इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को मंत्रालय में शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान शिवराज सरकार ने कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। बैठक में खाद्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती पर मुहर लगा दी है। वहीं, माइनिंग राजस्व की बकाया राशि के लिए बड़ी राहत दी गई है। इसकी जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी।

MP की 7 यूनिवर्सिटी को मिली मंजूरी

मध्यप्रदेश में नए विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इन विश्वविद्यालयों को मंजूरी दी गई है। प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी इंदौर, टाइम्स यूनिवर्सिटी भोपाल, डॉ. प्रीति ग्लोबल यूनिवर्सिटी शिवपुरी, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी इंदौर, अमलतास यूनिवर्सिटी देवास, आर्यावर्त यूनिवर्सिटी सीहोर, विक्रांत विश्वविद्यालय उज्जैन। मप्र निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2022 के जरिए ये मंजूरी दी गई है।

ये भी पढ़ें – शिवराज कैबिनेट के बड़े फैसले, किसानों को बिना ब्याज के लोन की सौगात; कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

इन अहम प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

  • थॉमस कप में अपना जौहर दिखाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का भी फैसला हुआ है।
  • मप्र में योग आयोग का गठन करने को भी मंजूरी दी गई है।
  • माइनिंग राजस्व की बकाया राशि पर ब्याज माफ करने पर सहमति मिली है। बकायेदारों को बकाया राशि जमा करने के बाद दोबारा खदान चलाने की परमिशन मिल सकेगी।
  • पुराने हेलीकॉप्टर के पार्ट्स को बेचने पर लगी मुहर।
  • अतिवृष्टि के नुकसान का सर्वे जल्द करने के निर्देश दिए हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button