जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा में लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी को 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, पावती बनाने के नाम पर मांगे थे रुपए

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जबलपुर लोकायुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। लोकायुक्त टीम ने बुधवार को परासिया तहसील में 7 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी जमीन की पावती बनाने के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी।

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक, आवेदक गुलफाम अंसारी ने अपनी बहन के नाम से चिकली कला में 9000 वर्ग फीट का प्लॉट खरीदा है। जिसकी पावती बनवाना था, इसके एवज में पटवारी कमल गढ़ेवाल ने 10 हजार की रिश्वत की मांग की। इसकी शिकायत आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में कर दी।

पटवारी को रंगे हाथों दबोचा

लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए बुधवार परासिया तहसील परिसर के पास आरोपी पटवारी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। इस कार्रवाई में लोकायुक्त टीम इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दीवान एवं 5 अन्य सदस्य थे।

रिश्वत लेने के बाद पटवारी का हाथ धुलवाया गया, जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। आवेदक की मानें तो पटवारी ने 10 हजार की रिश्वत मांगी थी, लेकिन पूरे पैसे नहीं होने के कारण 7 हजार रुपए आज देना तय हुआ था। जबकि 3 हजार बाद में देने की बात हुई थी। फिलहाल, आरोपी के कब्जे से राशि जब्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- शाजापुर में लोकायुक्त की कार्रवाई, सहकारिता विभाग के अधिकारी को 1 लाख 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

संबंधित खबरें...

Back to top button