
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में NCERT की तीसरी क्लास की किताब पर विवाद खड़ा हो गया है। एनसीईआरटी की पर्यावरण बुक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर छतरपुर के खजुराहो में एक छात्रा के पिता ने थाने में शिकायती आवेदन दिया है। उन्होंने पाठ के कंटेंट को लेकर शुक्रवार को एनसीईआरटी के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी को मेल भी भेजा। इसके साथ ही छात्रा के पिता डॉ. राघव पाठक ने पाठ के कंटेंट को साजिश बताते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
लेटर में ऐसा क्या लिखा है…
जानकारी के मुताबिक, NCERT की तीसरी क्लास की पर्यावरण की किताब में पेज नंबर 17 पर ‘चिट्ठी आई है’ नामक चैप्टर है। इसमें एक पोस्टकार्ड छपा है। जो रीना नाम की लड़की ने अहमद नाम के लड़के को लिखी है। उसमें लिखा है – ‘ अहमद तुम बताओ तुम कैसे हो? हम सब दोस्तों को तुम्हारी याद आती है। आशा है छुट्टियों में तुम अगरतला आओगे। सभी बड़ों को प्रणाम, तुम्हारी रीना।’
खजुराहो निवासी डॉ. राघव ने इसे लेकर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायती आवेदन दिया है।
लव जिहाद को बढ़ाने की साजिश!
छतरपुर के खजुराहो के रहने वाले डॉ. राघव पाठक ने NCERT के सिलेबस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी बच्ची के क्लास 3 के पर्यावरण सब्जेक्ट के चैप्टर 17 में मौजूद कंटेंट पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि, इसमें रीना नाम की हिंदू लड़की एक मुस्लिम नाम के अहमद को पत्र लिख रही है। जिसे देखकर मैं बेहद आश्चर्यचकित हुआ और सोचने पर विवश हुआ। यह लव जिहाद को बढ़ाने के उद्देश्य से सोची समझी साजिश है।
SDOP को दिया था शिकायती पत्र
शिकायतकर्ता डॉ. राघव पाठक ने छतरपुर के खजुराहो थाने में भी शिकायती पत्र सौंपा था। जिसमें उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की थी। छात्रा के पिता ने पाठ के कंटेंट को लेकर एनसीईआरटी के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी को मेल भेजा है।
SDOP बोले- उचित फोरम पर दें
छात्रा के पिता ने एसडीओपी को एक शिकायती पत्र भी सौंपा था। इसमें पाठ के कंटेंट के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि, हमने शिकायतकर्ता को समझाइश दी है। इस संबंध में राज्य सरकार का या लोकल बॉडी का कुछ लेना-देना नहीं है। इसे उचित फोरम पर दें, मैंने इस आवेदन को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- Indore Shocking News : इंस्टा से मिली बेटे को 2 साल बाद मां की मौत की खबर, जानें पूरा मामला