ChatGPT Down : दुनियाभर में डाउन हुआ ChatGPT, नेटिजंस ने ट्रॉल करते हुए कहा- अब खुद से ही सोचना होगा!
Publish Date: 6 Feb 2025, 10:12 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
नई दिल्ली। OpenAI का लोकप्रिय AI चैटबॉट ChatGPT गुरुवार की सुबह डाउन हो गया, जिससे दुनियाभर में इसके यूजर्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। वेबसाइट पर एक्सेस करने में आ रही दिक्कतों की वजह से कई यूजर्स सोशल मीडिया पर ChatGPT को ट्रॉल किया।
सुबह डाउन हुआ ChatGPT
ChatGPT के डाउन होने की खबर सबसे पहले सुबह 10 बजे के आसपास आई, जब यूजर्स को नॉर्मल ब्राउजिंग के तहत टेक्निकल दिक्कतें आनी शुरू हुईं। वेबसाइट पर जाने पर यूजर्स को 'Internal Server Error' जैसे संदेश दिखाई दे रहे थे।
सोशल मीडिया पर हलचल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर X पर यूजर्स ने ChatGPT को ट्रॉल करना शुरू कर दिया। कई मीम्स और चुटकुले शेयर किए गए, जो इस बात को उजागर करते हैं कि बिना ChatGPT के लोगों को कितनी परेशानी हो रही है। कुछ लोगों ने मजाक में यह भी कहा कि अब उन्हें ‘सोचना’ होगा क्योंकि ChatGPT उपलब्ध नहीं है।
हालांकि, इस आउटेज के दौरान ओपनएआई ने कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है।
देखें कुछ मजेदार मीम्सये भी पढ़ें- महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन : आज से बुकिंग शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कहां-कहां होगा स्टॉपेज!