Garima Vishwakarma
31 Dec 2025
Garima Vishwakarma
29 Dec 2025
Shivani Gupta
29 Dec 2025
Garima Vishwakarma
28 Dec 2025
Manisha Dhanwani
27 Dec 2025
मुंबई। फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन अपने टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के सीजन 17 में उनकी फिल्मों के सुपरहिट गीतों को गाएंगे। कौन बनेगा करोड़पति का फाइनल एपिसोड हाल ही में शूट किया गया है। इसमें बच्चन करीब 32 मिनट तक विभिन्न गीतों की प्रस्तुति देंगे। इनमें वे ‘बागबान’ का ‘होरी खेले रघुवीरा’, ‘सिलसिला’ का ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली’, ‘तीसरी कसम’ का ‘चलत मुसाफिर’ और ‘लावारिस’ का ‘मेरे अंगने में’ जैसे अपने सदाबहार गीतों के साथ कुछ विशेष पारंपरिक गीत भी प्रस्तुत करेंगे।
KBC के फिनाले एपिसोड में एक वीडियो स्टोरी भी दिखाई जाएगी, जिसमें पूरे सीजन की यादगार कहानियां और भावनात्मक पलों को समेटा गया है। सूत्रों की मानें तो इस स्टोरी को देखने के बाद माहौल भावुक हो जाएगा, वहीं अमिताभ बच्चन का गायन शुरू होते ही माहौल पूरी तरह बदल जाएगा। सूत्रों की मानें तो बिग बी ने बिना किसी खास तैयारी के लगभग 32 मिनट तक लगातार गाना गाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
फिनाले में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे। वो अपनी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ का प्रमोशन करने शो में पहुंचेंगे। उनके साथ फिल्म की पूरी टीम और मां श्वेता बच्चन और बहन नव्या नवेली नंदा भी दर्शकों के बीच मौजूद रहेंगी। इस एपिसोड के प्रोमो में बताया जा रहा है कि ये शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा।
हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में बिजनेस टायकून कुमार मंगलम बिड़ला शामिल हुए थे। उन्होंने ईनाम में जीती राशि दान कर दी है। इस साल शो में मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, जयदीप अहलावत, शारिब हाशमी, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन समेत कई सितारे अपनी फिल्मों और सीरीज के प्रमोशन के लिए हॉटसीट पर नजर आए। नॉलेज वाले इस शो में हाल ही में एक प्रतिभागी ने एक करोड़ रुपए का पुरस्कार जीता है। प्रतिभागी ने कुछ ही सेकंड में जवाब देकर एक करोड़ की प्राइज मनी अपने नाम की।