
नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब कोई समग्र डिवीजन (श्रेणी) या डिस्टिंक्शन (विशेष योग्यता) नहीं दी जाएगी। बोर्ड प्रत्येक विषय में अंक देने की प्रक्रिया जारी रखेगा और उच्च शिक्षण संस्थान या संबंधित रोजगार प्रदाता चाहें तो कुल प्राप्तांक निकाल सकते हैं।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, कोई समग्र डिविजन, डिस्टिंक्शन या कुल प्राप्तांक (मार्क्स) नहीं दिए जाएंगे। यदि किसी अभ्यर्थी ने पांच से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला संस्थान या एंप्लॉयर, उसके लिए बेस्ट 5 विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है।
अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए लिया फैसला
भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड अंक प्रतिशत की गणना नहीं करता, उसकी घोषणा नहीं करता या सूचना नहीं देता। उन्होंने कहा, ‘‘यदि उच्च शिक्षा या रोजगार के लिए अंक प्रतिशत आवश्यक है तो गणना प्रवेश देने वाले इंस्टीट्यूट या एंप्लॉयर द्वारा की जा सकती है।” बोर्ड ने मार्क्स को ज्यादा को लेकर मची होड़ और अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए ये फैसला लिया है। इससे पहले, सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रथा को भी समाप्त कर चुका है। मेरिट लिस्ट नहीं करने का फैसला कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान 2020 में किया गया था। उस समय परीक्षाओं में छात्रों को प्राप्त अंकों के औसत का इस्तेमाल करते हुए परिणाम घोषित किए गए थे। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 कब होंगे?
15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम
सीबीएसई ने मई में घोषणा की थी कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से प्रारंभ होंगी। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल 2024 तक खत्म होने की उम्मीद है। शिक्षा मंत्रालय ने इस साल की शुरुआत में परीक्षा कार्यक्रम काफी पहले घोषित करने का निर्णय लिया था, ताकि छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिले। हालांकि, अभी परीक्षा का तिथिवार कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है।