Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट से राहत : अग्रिम जमानत मंजूर, जांच में सहयोग अनिवार्य

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को शर्तों के साथ अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) दे दी। कोर्ट ने साफ कहा है कि उन्हें पुलिस जांच में पूरा सहयोग करना होगा, अन्यथा उनकी जमानत रद्द की जा सकती है।

    पीएम और RSS पर विवादित कार्टून बनाया था

    मालवीय पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस को लेकर विवादित कार्टून बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया। एफआईआर के मुताबिक, कार्टून में आरएसएस की वर्दी पहने एक व्यक्ति को शर्ट उतारे हुए और प्रधानमंत्री मोदी को इंजेक्शन लगाते हुए दिखाया गया था। साथ ही, पोस्ट में भगवान शिव से जुड़ी कुछ टिप्पणियां भी थीं, जिन्हें अदालत ने अपमानजनक माना।

    सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी शर्त

    19 अगस्त को हुई सुनवाई में मालवीय ने कोर्ट से कहा था कि वह सोशल मीडिया पर माफीनामा प्रकाशित करेंगे। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 10 दिन के भीतर माफी मांगने का निर्देश दिया था।

    सोशल मीडिया पर मांगी माफी

    सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 23 अगस्त को मालवीय ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक माफी मांगी। 25 अगस्त को उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उनका किसी भी कार्टून या पोस्ट से किसी समुदाय, धर्म या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि यह गलती अनजाने में हुई है और वह भविष्य में पूरी जिम्मेदारी के साथ सामाजिक सद्भाव बनाए रखेंगे।

    कोर्ट का ताजा आदेश

    सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मालवीय को अग्रिम जमानत दे दी, लेकिन चेतावनी भी दी कि अगर उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया तो जमानत रद्द कर दी जाएगी।

    Anticipatory Bail GrantedCartoonist ArrestIndia Cartoon ControversyCartoonist Hemant Malviya
    Shivani Gupta
    By Shivani Gupta
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts