
आश्रम-3 पर वेबसीरीज बनाने वाले क्या मदरसों पर फिल्म बनाने की औकात रखते हैं? ये कहना है भोपाल से भाजपा वरिष्ठ भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का। सोमवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर तीखी टिप्पणी की। उनका बयान तब सामने आया है जब रविवार को भोपाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आश्रम-3 की शूटिंग में जमकर हंगामा किया और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को ‘गुंडा’ कहा।
जबलपुर में दंगा करने वाले क्या शांति दूत थे?
अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाले विधायक शर्मा ने दिग्विजय सिंह को टैग करते हुए जबलपुर में ईद के दौरान हुई घटना का जिक्र भी किया। उन्होंने उस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईद पर जबलपुर में पुलिस पर हमला करने वाले कट्टमुल्ले क्या थे? राजा साहब, शांति दूत ? उस दिन आपकी ट्विटर की चिड़िया क्यों नहीं चहकी ?
“आश्रम” पर वेब सिरीज़ बनाने वाले क्या कभी “मदरसों” पर वेब सिरीज़ बनाने की औक़ात रखते है ?
ईद पर जबलपुर में पुलिस पर हमला करने वाले कट्टमुल्ले क्या थे, राजा साहब ? शांति दूत ? उस दिन आपकी ट्विटर की चिड़िया क्यों नही चहकी ?@digvijaya_28
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) October 25, 2021
सरकार फिल्मों को लेकर जारी करेगी नई गाइडलाइन
इस विवाद के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश सरकार फिल्मांकन को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है। अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी और उस पर अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी।
#WebSeries #Aashram-3 के विवाद के बाद प्रदेश सरकार फिल्मांकन को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है।
अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी और उस पर अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी। pic.twitter.com/n0idTGCQGA
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 25, 2021
आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान तोड़फोड़
बता दें कि रविवार को भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा हैं। जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज के सेट पर जाकर खूब हंगामा किया। यहां वेब सीरीज की शूटिंग यूनिट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की बात भी कही जा रही है। जानकारी यह भी है कि प्रदर्शनकारियों ने प्रकाश झा पर स्याही फेंक दी।
वैनिटी वैन और सेट पर तोड़फोड़
बता दें कि आश्रम-3 की शूटिंग अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल में चल रही थी। तभी कुछ उपद्रवी तत्वों ने सेट पर वैनिटी वैन समेत 5 गाड़ियां तोड़ दीं। कई कर्मचारियों को चोट लगने की भी खबर है। भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि उपद्रवी तत्वों को जेल परिसर से बाहर कर दिया गया था और तोड़फोड़-मारपीट करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।