ताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर लिखा- 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हुआ

मुंबई। महाराष्ट्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मिलिंद अब अपने समर्थकों के साथ महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने रविवार (14 जनवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- आज मेरी राजनीतिक सफर का एक महत्वपूर्ण अध्याय खत्म हुआ। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया। मैं वर्षों से अटूट सपोर्ट के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।’

संबंधित खबरें...

Back to top button