दिल्ली के नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं
Publish Date: 6 May 2024, 4:33 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के नरेला के पास भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह एक तीन मंजिला प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की करीब 30 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। एक अधिकारी ने कहा- अग्निशमन विभाग को आज सुबह 8:27 बजे नरेला औद्योगिक क्षेत्र में हरिश्चंद्र चौक के पास एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
https://twitter.com/ANI/status/1787349844211700013?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1787349844211700013%7Ctwgr%5Ea069d1d455f2fcb8eb535a7c0ef805547c11796e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fdelhi%2Fnew-delhi-city-ncr-delhi-fire-broke-out-on-plastic-factory-in-narela-bhorgarh-industrial-area-23711903.html