
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सुदूर इलाके में संयुक्त तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराने में कामयाब रही ही। वहीं ऑपरेशन के दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि रियासी के तुली इलाके के एक घर में दो आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को इनपुट मिला। जिसके बाद सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया, जो अभी भी जारी है।
One terrorist killed so far. One Police personnel also suffered injuries.
— ADGP Jammu (@igpjmu) September 4, 2023
आज की अन्य खबरें…
बलूचिस्तान में पाकिस्तानी नौसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 सैनिकों की मौत
कराची। पाकिस्तानी नौसेना का हेलिकॉप्टर सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। देश के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह शहर ग्वादर में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ। इस दौरान दो अधिकारियों सहित तीन लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना प्रांत के शहर ग्वादर में हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या आने के कारण हुई। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर दुख जताया और शोक संतप्त लोगों के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं।
ताइवान में तूफान हाइकुई का कहर… 80 लोग घायल, दहशत का माहौल

ताइपे। ताइवान में तूफान हाइकुई के प्रवेश करने से कम से कम 80 लोग घायल हो गए। केंद्रीय समाचार एजेंसी (CNA) ने आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। सेंट्रल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (CEOC) ने कहा कि तूफान स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजे आया। रिपोर्ट में कहा गया कि तूफान के उत्तर-पश्चिम में मुख्य भूमि चीन की ओर बढ़ने के कारण सोमवार को द्वीप पर तूफान का प्रभाव कमजोर हो रहा है। पूरे द्वीप में आपातकालीन सेवाओं द्वारा तूफान से संबंधित कुल 1,429 घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश ताइतुंग काउंटी और काऊशुंग शहर में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर घटनाएं गिरे हुए पेड़ों के कारण हुई कार दुर्घटनाओं से संबंधित थीं। तूफान के परिणामस्वरूप 118 से अधिक ताइवानी काउंटियों में बाढ़ आ गई, जिनमें से कुछ में अभी भी बाढ़ आई है।
CEOC ने कहा कि दिन के दौरान लगभग 2 लाख 17 हजार 500 घरों में बिजली गुल हो गई और कम से कम 13,000 लोग जल आपूर्ति प्रणाली से कट गए। रिपोर्ट में कहा गया कि 7 हजार से अधिक नागरिकों को उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से निकाला गया, जबकि ताइवान के अंदर और बाहर 246 उड़ानें देरी से या रद्द कर दी गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना ने ताइवान के उन हिस्सों के आसपास सैनिकों और रबर नौकाओं जैसे उपकरणों को तैनात किया है, जहां हाइकुई से अधिक नुकसान होने की आशंका है। ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो (CWB) ने कहा कि तूफान हाइकुई अगस्त 2019 के बाद सीधे ताइवान से टकराने वाला पहला ट्रॉपिकल चक्रवात है।
पन्ना की गुन्नौर सीट से BJP से पूर्व विधायक महेंद्र बागरी कांग्रेस में हुए शामिल
भोपाल। पन्ना जिले की गुन्नौर सीट से भाजपा से पूर्व विधायक रहे महेंद्र बागरी सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ के सामने पार्टी की सदस्यता ली। बता दें कि महेंद्र बागरी पन्ना कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह के साथ भोपाल पहुंचे हैं।
#भोपाल : पन्ना जिले की गुन्नौर सीट से #BJP से पूर्व विधायक #महेंद्र_बागरी कांग्रेस में हुए शामिल, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कमलनाथ के सामने ली पार्टी की सदस्यता। देखें #PHOTO@INCIndia #Congress #MadhyaPradeshElection2023 @INCMP @OfficeOfKNath #BJP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/lAIZj0z7X1
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 4, 2023
बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत; 10 घायल, देखें VIDEO
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के फतेहपुर कस्बा क्षेत्र में सोमवार तड़के तीन मंजिला इमारत के गिरने से उसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब तीन बजे कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के सामने मोहल्ला काजीपुर वार्ड 2 में हाशिम का तीन मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में मकान के अंदर और आसपास सो रहे करीब 12 लोग चपेट में आ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
#WATCH | UP: Rescue operation underway after a building collapsed in Barabanki pic.twitter.com/IVn3v2Zzrw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2023