Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

BJP सांसदों की वर्कशॉप में आखिरी पंक्ति में बैठे पीएम मोदी, रवि किशन ने तस्वीर शेयर, उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले चर्चा का माहौल

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का पहला दिन रविवार (7 सितंबर, 2025) को संसद परिसर में सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। चर्चा का एक खास पहलू यह रहा कि पीएम मोदी पूरे आयोजन में सबसे पीछे की पंक्ति में बैठे नजर आए। इस फोटो को भाजपा सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे पार्टी की ताकत और संगठन की भावना का प्रतीक बताया।

    प्रधानमंत्री मोदी की सादगी का संदेश

    गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक सेल्फी साझा करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एनडीए सांसदों की कार्यशाला में पिछली पंक्ति में बैठना भाजपा की ताकत है। यहाँ संगठन में हर कोई कार्यकर्ता है।' 

    Twitter Post

    पीएम मोदी की यह सादगीपूर्ण छवि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी है। इस कार्यशाला का आयोजन उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA सांसदों की एकजुटता और प्रशिक्षण को मजबूत करने के लिए किया गया है।

    कार्यशाला का उद्देश्य

    इस दो दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य सांसदों को 100% मतदान सुनिश्चित करने के लिए सही प्रशिक्षण देना और उन्हें सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग की तकनीक से अवगत कराना है।

    मुख्य सत्र:

    • 2027 तक विकसित भारत की दिशा में कार्य
    • सांसदों द्वारा सोशल मीडिया का प्रभावशाली उपयोग

    दूसरे दिन का फोकस उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों पर रहेगा। इसमें सांसदों को बैलट पेपर पर सही निशान लगाने, सही ढंग से मोड़ने और सुरक्षित तरीके से मतदान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

    प्रधानमंत्री मोदी को सांसदों का सम्मान

    कार्यशाला के दौरान भाजपा सांसदों ने जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित भी किया। पार्टी के इतिहास, विकास यात्रा और सांसदों की कार्यकुशलता बढ़ाने के सुझाव भी साझा किए गए।

    उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA की तैयारी

    9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला I.N.D.I.A के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी से है।

    इस चुनाव से पहले NDA को आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 11 सांसदों का समर्थन भी मिल चुका है। अब BJD और BRS से समर्थन जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    सांसदों के साथ डिनर कैंसल

    कार्यशाला के दौरान बताई गई जानकारी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, गुजरात सहित कई राज्यों में आई भीषण बाढ़ के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों के साथ डिनर कैंसल कर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का निर्णय लिया है। इस दौरान वे बाढ़ प्रभावित इलाकों में रिव्यू मीटिंग करेंगे।

    Ravi KishanBJP Parliamentary MeetingBJP MPs WorkshopNarendra Modi
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts