
पटना। बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह बिहार में सिंघम के नाम से मशहूर थे। शिवदीप लांडे को हाल ही में पूर्णिया में आईजी नियुक्त किया गया था, लेकिन उनके अचानक इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया है। अचानक खुद से इस्तीफा देकर चर्चा में आए शिवदीप लांडे आखिर हैं कौन? आइए जानते हैं उनके जीवन और करियर के बारे में…
फेसबुक पर किया इस्तीफे का ऐलान
शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक पेज पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, “मेरे प्रिय बिहार, 18 वर्षों तक सरकारी सेवा देने के बाद, मैंने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से ऊपर रखा। यदि मेरी सेवा के दौरान मुझसे कोई गलती हुई हो, तो मैं क्षमा चाहता हूं। मैंने आईपीएस से त्यागपत्र दिया है, लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और यह मेरी कर्मभूमि बनी रहेगी।” उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि उनका इस्तीफा निजी कारणों से है, लेकिन वे बिहार की सेवा करने के अपने संकल्प पर अडिग रहेंगे।
अकोला से IPS बनने तक का सफर
शिवदीप लांडे का जन्म महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक साधारण किसान परिवार में हुआ। पैसों की तंगी के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और स्कॉलरशिप की मदद से शिक्षा प्राप्त की। शिवदीप ने नागपुर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और 2006 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चुने गए।
बिहार से की करियर की शुरुआत
शिवदीप लांडे ने अपने पुलिस करियर की शुरुआत बिहार से की। यहां उन्होंने पटना के एसपी (सिटी) के रूप में कार्य किया। उन्होंने महिला सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में विशेष योगदान दिया। उनके इस कार्यों ने उन्हें जनता के बीच एक नायक बना दिया। उन्होंने माफियाओं, संगठित अपराध और मानव तस्करी के खिलाफ बड़े अभियानों का नेतृत्व किया। शिवदीप कुछ समय के लिए महाराष्ट्र में भी कार्यरत रहे, जहां उन्होंने एटीएस (एंटी-टेररिज्म स्क्वाड) में डीआईजी के रूप में सेवा दी। इसके बाद उनकी वापसी बिहार कैडर में हुई। जहां उन्हें पूर्णिया रेंज के आईजी के रूप में तैनात किया गया। शिवदीप की शादी महाराष्ट्र के मंत्री विजय शिवतारे की बेटी ममता से फरवरी 2014 में हुई। उनकी एक बेटी भी है।
One Comment