Naresh Bhagoria
6 Nov 2025
बिहार में आज पहले चरण की वोटिंग जारी है। वहीं दूसरे चरण के लिए माहौल गरम है। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए NDA पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा कि एनडीए सिर्फ वादे कर रहा है, जमीन पर कोई काम नहीं। उन्होंने कहा कि ये लोग हवा में एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं। आधा बिहार आज वोट डाल रहा है और आधा इंतजार कर रहा है, लेकिन इस बार नौजवान और युवा नौकरी देने वाले मुख्यमंत्री को चुनने वाले हैं।
अखिलेश ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि एनडीए के नेता खुद समझ चुके हैं कि अब उनकी जीत नहीं होने वाली। उन्होंने इशारों में कहा कि जो खुद को चुनावी दूल्हा समझ रहे थे, अब जान चुके हैं कि इस बार माला उनके गले में नहीं पड़ेगी। इसलिए उन्हें पटना की रैली में भी नहीं बुलाया गया। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव ही नया बिहार बनाएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी बार-बार लोगों को ठगती और झूठ बोलती है। उन्होंने कहा कि उनके पास B टीम, C टीम और P टीम है। हमारे पास VIP (मुकेश साहनी की पार्टी) है। उन्होंने अपील की कि जनता तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाए।
अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर इशारों में वार किया। उन्होंने कहा कि मोतिहारी में एक एकरंगी आने वाले हैं, नौजवान गूगल करके देख लें इसका मतलब।
उन्होंने यूपी में महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि खाद की बोरियों में चोरी, डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ीं, बाइक और जरूरी सामान महंगा, बिस्किट का पैकेट भी छोटा कर दिया।
अखिलेश ने लोगों से अपील की- ‘बिहार तब बदलेगा जब सरकार बदलेगी।’ उन्होंने कहा कि देवा गुप्ता को जिताकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने में मदद करें। उन्होंने भरोसा दिया कि सपा बिहार में RJD का सहयोग करेगी।