
प्रीति जैन, भोपाल। बिग बॉस-18 में भोपाल की रहने वाली 25 वर्षीय एक्ट्रेस ईशा सिंह को एंट्री मिली है। सलमान खान का पॉपुलर शो कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा है। शो की कंटेस्टेंट ईशा सिंह कलर्स के टीवी शो ‘सिर्फ तुम’ की लीड एक्ट्रेस रही हैं। ईशा बिग बॉस के घर में पहुंच चुकी हैं इसलिए इस बारे में उनसे बातचीत संभव नहीं थी तो उनकी मौसी रीता सिंह से आईएम भोपाल ने बातचीत की।
बिग बॉस में तीन साल से आ रहा था बुलावा
ईशा की मौसी ने बताया कि, एक्ट्रेस ने पहला सीरियल 16 साल की उम्र में ‘इश्क का रंग सफेद’ किया था। इसमें उन्होंने विधवा का लीड रोल किया था। ईशा की एक मूवी और दो वेब सीरीज आने वाली हैं। रीता कहती हैं, बिग बॉस में ईशा को तीन साल से बुलावा आ रहा था लेकिन वो इतनी सॉफ्ट स्पोकन, मासूम और शांत रहने वाली लड़की है कि फैमिली नहीं चाहती थी कि ईशा बिग बॉस में जाएं, लेकिन इस बार 5 अक्टूबर को सब कुछ फाइनल हुआ।
पूरा एमपी उसे सपोर्ट करे : ईशा की मौसी
उन्होंने आगे कहा कि, पहले मैं थोड़ा टेंशन में थी कि वो कैसे मैनेज करेगी लेकिन अब खुश हूं और चाहती हूं कि पूरा एमपी उसे सपोर्ट करे। बचपन से ही ईशा को मेरी तरह अच्छे कपड़े पहनने और प्रेजेंटेबल रखने का शौक था। फिर उसे एक्टिंग फील्ड में रुचि होने लगी तो उनकी मां रेखा सिंह के साथ वे लगभग 9 साल पहले मुंबई चली गर्इं।
उन्होंने आगे कहा कि, मैंने हमेशा उसे सीख दी है कि कितनी भी ऊंचाइयों पर पहुंच जाना कभी अपनी विनम्रता नहीं छोड़ना। ईशा की मां हमेशा उसका ख्याल रखने के लिए साथ रहीं। ईशा ‘एक था राजा, एक थी रानी’, ‘बेकाबू’, ‘जब मिला तू’ और ‘इश्क सुभान अल्लाहू’ जैसे शो में लीड रोल कर चुकी हैं। साथ ही अनुभव सिन्हा की मूवी ‘मिडिल क्लास लव’ में ऐश के किरदार में नजर आ चुकी हैं।
बेटी के जाने पर रो रही थी: रेखा
ईशा की मां रेखा सिंह ने बताया कि मैंने कभी ईशा को अकेले नहीं छोड़ा, जब वो बिग बॉस के घर में जा रही थी तो मैं रो रही थी कि इतने दिन उसके बिना कैसे रहूंगी। उसका भी वहां जाने का ज्यादा मन नहीं था, पर लगातार बुलावा आ रहा था। 5 अक्टूबर को सब फाइनल हुआ, 6 को वो शो में थी। हमें शॉपिंग करने तक का वक्त नहीं मिला। मैंने उससे कहा जैसी है, वैसी रहे। ज्यादा परेशान होने या जैसा दूसरे करें वैसा करने की जरूरत नहीं है। ईशा के पिता पंकज सिंह चौहान पेशे से बिल्डर हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 : 15 साल की उम्र में विधवा का रोल निभाने वाली भोपाल की Eisha Singh बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनी