
हेमंत नागले, इंदौर। शहर में ‘बिग बॉस 16’ विनर एमसी स्टैन के लाइव कॉन्सर्ट में हंगामा हो गया। जिसके बाद कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया गया। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में एमसी स्टैन का लाइव शो चल रहा था। उसी दौरान करणी सेना स्टेज पर पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद रैपर वहां से भाग गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को काबू किया।
क्या है पूरा मामला
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में रैप सॉन्ग गाने वाले एमसी स्टैंन का लाइव कॉन्सर्ट होना था। इससे पहले ही करणी सेना की तरफ से उन्हें हिदायत दी गई थी कि, अगर उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया तो वे इसका विरोध करेंगे। शुक्रवार (17 मार्च) देर रात जैसे ही कॉन्सर्ट शुरू हुआ करणी सेना के कार्यकर्ता दिग्विजय सोलंकी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जॉर्डन होटल पहुंचे। उन्होंने एमसी स्टैंन का विरोध किया। जिसके बाद रैपर मौके से भाग गए।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
करणी सेना द्वारा किए जा रहे विरोध को देखते हुए होटल मैनेजमेंट ने प्रोग्राम को बंद कर दिया। सड़कों पर सैकड़ों की तादाद में पब्लिक एकत्रित हो गई थी। जहां एक तरफ करणी सेना लगातार एमसी स्टैंन का विरोध कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ कॉन्सर्ट कैंसिल होने से नाराज पब्लिक ने होटल को चारों तरफ से घेर लिया। विवाद बढ़ता देख तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कई घंटों तक यह हंगामा चलते रहा।
#इंदौर : बिग बॉस-16 विनर #MC_Stan के लाइव कॉन्सर्ट में हंगामा। #करणी_सेना ने रोका एमसी स्टैन का शो, स्टेज छोड़कर भागे सिंगर।#StannyArmy #MCStanBB16Winner #MCStanConcert #LiveShow #PeoplesUpdate #MPNews #Indore #KarniSena @IndoreCollector #LiveConcert #BiggBoss #Singer… https://t.co/XyR38mBkCW pic.twitter.com/wPkP5ep158
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 18, 2023
करणी सेना ने एमसी स्टैंन को दी धमकी
करणी सेना द्वारा स्टेज पर चढ़कर सभी इवेंट में आए दर्शकों को इस बात की भी हिदायत दी गई कि करणी सेना लगातार इस तरह के आपत्तिजनक और अभद्र स्टेज शो करने वालों का विरोध कर रही है। वहीं एमसी स्टैंन को हिदायत देते हुए कहा कि, वह जहां भी मिलेगा वहीं मार खाएगा। करणी सेना के कार्यकर्ता जैसे ही स्टेज पर पहुंचे होटल संचालक को इवेंट तुरंत बंद करना पड़ा।
रैपर के सपोर्ट में उतरे फैंस
इंदौर में कॉन्सर्ट के दौरान हुए हंगामे के एमसी स्टैन के सपोर्ट में ट्विटर पर PUBLIC STANDS WITH MC STAN ट्रेंड हो रहा है।