ताजा खबरराष्ट्रीय

रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़ा बदलाव, अनंत अंबानी बने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, 1 मई से संभालेंगे जिम्मेदारी

बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। अनंत 1 मई 2025 से अगले 5 वर्षों के लिए इस महत्वपूर्ण पद पर कार्यभार संभालेंगे। अभी तक वे कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर कार्य कर रहे थे। इस नियुक्ति की जानकारी रिलायंस ने एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से दी।

बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय

कंपनी ने बताया कि 25 अप्रैल को आयोजित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में ह्यूमन रिसोर्स, नॉमिनेशन एंड रिम्यूनरेशन कमेटी की सिफारिश पर विचार करते हुए अनंत अंबानी की नियुक्ति पर मुहर लगाई गई। कंपनी के बयान के मुताबिक, “नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत एम अंबानी को होल टाइम एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है।”

रिलायंस के कई वर्टिकल्स में निभा रहे हैं अहम भूमिका

अनंत अंबानी पिछले कुछ वर्षों से रिलायंस के अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। अगस्त 2022 में उन्हें कंपनी के ऊर्जा वर्टिकल की कमान सौंपी गई थी। इसके अलावा वे मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के बोर्ड में, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के बोर्ड में, जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में सक्रिय सदस्य हैं। साथ ही, सितंबर 2022 से वे रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इन भूमिकाओं में अनंत ने ऊर्जा, डिजिटल और रिटेल क्षेत्रों में कंपनी की रणनीति को मजबूत करने में योगदान दिया है।

अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंप रहे मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी बीते कुछ वर्षों से रिलायंस के नेतृत्व को धीरे-धीरे अगली पीढ़ी को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। 28 दिसंबर 2023 को अपने पिता धीरूभाई अंबानी की जयंती पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था, “रिलायंस का भविष्य आकाश, ईशा, अनंत और उनकी पीढ़ी के हाथों में है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे हमसे कहीं अधिक ऊंचाइयों को छुएंगे और रिलायंस को नई उपलब्धियों तक ले जाएंगे।”

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- ‘अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना धर्म का हिस्सा’

संबंधित खबरें...

Back to top button