Hemant Nagle
6 Oct 2025
Mithilesh Yadav
5 Oct 2025
Mithilesh Yadav
5 Oct 2025
Manisha Dhanwani
5 Oct 2025
भोपाल में सोमवार को स्मार्ट मीटर के विरोध में बड़ा प्रदर्शन होगा। दोपहर 12:30 बजे के बाद शाहजहानी पार्क में पूरे प्रदेश से उपभोक्ता एकत्रित होंगे। यह आंदोलन मध्यप्रदेश बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन (MECA) के बैनर तले होगा। उपभोक्ता सरकार से 200 यूनिट मुफ्त बिजली और रेट कम करने समेत 11 मांगें रखेंगे।
एसोसिएशन की संयोजक रचना अग्रवाल और लोकेश शर्मा ने कहा कि स्मार्ट मीटर का विरोध सिर्फ औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह आम जनता की आजीविका और जीवन से जुड़ा मुद्दा है। पदाधिकारियों ने बताया कि कई जिलों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल हजारों रुपये तक बढ़ गए हैं। भोपाल, ग्वालियर, गुना, सीहोर, विदिशा, इंदौर, सतना और जबलपुर के उपभोक्ता भारी भरकम बिलों से परेशान हैं। कहीं महीने में दो बार बिल आ रहे हैं तो कहीं किसानों को लाखों का बिल थमा दिया गया है।
एसोसिएशन ने साफ कहा है कि स्मार्ट मीटर गरीबों और आम लोगों के लिए भारी बोझ है। जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, आंदोलन बड़े स्तर पर जारी रहेगा।