Hemant Nagle
12 Sep 2025
प्रीति जैन
भोपाल। मुंबई आने के बाद लॉकडाउन आ गया। डेढ़ साल तक काम नहीं मिला, कई लोग शहर छोड़कर चले गए। लेकिन मैंने वहां रुककर अभ्यास किया। मोबाइल कैमरे पर मोनोलॉग्स और अभिनय के छोटे टुकड़े रिकॉर्ड किए। थिएटर और कैमरा तकनीक अलग है, इसलिए यह अभ्यास मेरे लिए बहुत जरूरी था। ये कहना है, भोपाल के रहने वाले राहुल साहू का, जो इन दिनों वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती रोल्स बहुत छोटे थे। कभी संवाद नहीं, कभी स्क्रीनटाइम न के बराबर। लेकिन मैंने हर अवसर को सीखने और सुधारने का मौका माना।
हर सेट और हर निर्देशक से कुछ सीखना मेरे लिए अनिवार्य था। मेरी शॉर्ट फिल्म ‘7 स्टार डायनोसोर एंटरटेनमेंट’ को 25+ देशों में स्क्रीन किया गया और दो कैटेगरी में अवॉर्ड मिला। यह अनुभव मुझे यह विश्वास दिलाता है कि सच्ची कला हर सीमा को पार कर सकती है। वेब सीरीज हंटर 1 में सुनील शेट्टी सर के साथ मेरा दृश्य वायरल हुआ और हंटर 2 में मेरा किरदार बड़ा हुआ। इसके अलावा कई फिल्में, वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म्स किए हैं।
मेरी शुरूआत भोपाल से हुई। भूमिका थिएटर ग्रुप और गुरु गोपाल दुबे के मार्गदर्शन में मैंने रंगमंच में काम करना शुरू किया। कॉलेज में सात प्ले और सात स्टोरी परफॉर्मेंस किए। मैं दंगल टीवी के कॉमेडी शो कर चुका हूं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के अलावा यूपी 65 में जियो के लिए काम किया है। इसके साथ ही धारावाहिक क्राइम पेट्रोल 2.0 के लिए भी कई में एपिसोड में काम किया है।
मेरा मानना है कि रिजेक्शन हमें बहुत कुछ सिखाता है। रिजेक्शन के बीच ही हम अभिनय की बारीकियां सीखते-समझते हैं। विपरीत स्थितियों में भी मैंने कभी संघर्ष करना नहीं छोड़ा। मैंने इस स्थिति का आनंद लेना शुरू किया, तो राह आसान हो गई। मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अपने निकट आने देकर मुझे सीखने का अवसर उपलब्ध कराया।