Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
भोपाल के एमपी नगर में ज्योति टॉकीज के सामने गुरुवार को अचानक सड़क धंस गई, जिससे लगभग 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। पीडब्ल्यूडी ने इस मामले पर जांच रिपोर्ट बनाई है, जिसके अनुसार सड़क पर अचानक हुए इस गड्ढे का कारण नाले का रिसाव और जलनिकासी की समस्या है।
पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने बताया कि ज्योति टॉकीज के पास लगभग 50 साल पुराना नाला है, जो पत्थर की दीवार से बनाया गया है। इसके दोनों छोरों को नगर निगम ने बंद कर दिया है और अपस्ट्रीम में नाले के ऊपर सुलभ कॉम्प्लेक्स बना दिया है, जिससे नाले का निरीक्षण असंभंभव हो गया है। नाले का प्रवाह जोन 1 से जोन 2 की ओर किया गया है और नाले पर बनी अपस्ट्रीम के लेफ्ट साइड में दो मीटर पत्थर की दीवार के बगल में एक छोटी नाली भी इसमें समाहित है।
पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने बताया कि सड़क की मरम्मत का काम तत्काल शुरू कर दिया गया है और लगभग 48 घंटे में सड़क की मरम्मत कर ट्रैफिक के लिए पुनः शुरू कर दी जाएगी। मरम्मत कार्य में नाले के अंदर लोहे के बड़े एंगल से सेंटरिंग की जा रही है और ऊपर से सीमेंट कंक्रीट का स्लैब डाला जाएगा।
नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के बीच जिम्मेदारी का विवाद भी सामने आया है। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर संजय मस्के ने नगर निगम को सड़कों की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण सड़कें खराब हुई हैं।