Shivani Gupta
2 Jan 2026
Aakash Waghmare
2 Jan 2026
Garima Vishwakarma
2 Jan 2026
Naresh Bhagoria
2 Jan 2026
जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा सहित कुल 7 जज इस साल रिटायर होंगे। वैसे हाईकोर्ट में कुल पदों की संख्या 53 है, जिसमें अभी 42 जज पदस्थ हैं। यदि नए जजों की नियुक्तियां न हुर्इं तो इस साल हाईकोर्ट में सिर्फ 35 जज ही बचेंगे। उच्च न्यायालय में पेंडिंग मुकदमों का आंकड़ा 4,82,747 (नवम्बर माह तक) पहुंच गया है।
जज का नाम रिटायरमेंट
जस्टिस अनिल वर्मा 15 मार्च
जस्टिस हिरदेश 27 मई
जस्टिस बीके द्विवेदी 14 जून
जस्टिस विजय कुमार शुक्ला 27 जून
जस्टिस अवनीन्द्र कुमार सिंह 17 सितंबर
जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल 8 नवंबर
चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा 25 दिसंबर
(जजों के नाम उनके रिटायरमेंट की तारीख के अनुसार हैं)
मप्र हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार वेकेशन के दौरान नया प्रयोग हुआ। पहले समर और विंटर वेकेशन में अर्जेन्ट नेचर वाले मामलों पर सुनवाई मुख्यपीठ के अलावा इंदौर और ग्वालियर खंडपीठों में होती थी। इस बार विंटर वेकेशन में एक ही डिवीजन बेंच गठित हुई, जिसमें मुख्यपीठ जबलपुर के साथ इंदौर और ग्वालियर बेंच के मुकदमों पर सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई। 22, 24, 26, 29 व 31 दिसंबर के अलावा 2 जनवरी को बैठी वेकेशन बेंच में एक बेंच से 1 जज को शामिल किया गया था।